Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोमोलिका बनने का फैसला Hina Khan के लिए नहीं था आसान, इस वजह से डरी हुई थीं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 02:10 PM (IST)

    टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी हैं। छोटे पर्द के अलावा ओटीटी पर भी उनकी सीरीज को पसंद किया जा रहा है। इन दिनों अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह एकता कपूर के सीरियल में कोमोलिका का रोल नहीं करना चाहती थीं।

    Hero Image
    हिना खान कोमोलिका का किरदार नहीं करना चाहती थीं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिना खान को लोगों के बीच पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से मिली। अक्षरा के किरदार में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई। इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, लेकिन अब उन्होंने काम पर वापसी करने का फैसला ले लिया है। जल्द ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस को गृह लक्ष्मी शो में देखा जाएगा। इस बीच हिना ने खुलासा किया है कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने से पहले थोड़ी डरी हुई थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) छोटे पर्दे के सीरियल्स से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी बेहतरीन काम किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी जिंदगी की हर जरूरी जानकारी शेयर करती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी। राहत की बात यह है कि अब वह रिकवर कर रही हैं।

    कोमोलिका का किरदार नहीं करना चाहती थीं हिना खान

    स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 'मैंने अक्षरा का रोल निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। ऐसे में मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया, लेकिन मैं उस रोल को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, बोलीं- पहले थी दिक्कत अब...

    मुझे खुद पर विश्वास नहीं था कि मैं एक वीलेन का रोल बेहतरीन ढंग से अदा कर पाऊंगी। सीरियल के पहले पार्ट में उर्वशी ढोलकिया ने उस किरदार को बहुत शानदार तरीके से निभाया था। मुझे लगा कि मैं उतना अच्छे से नहीं कर पाऊंगी और इसमें असफल हो जाऊंगी। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि इस किरदार के कारण लोग मुझसे नफरत करें।'

    एकता कपूर ने दी थी एक्ट्रेस को हिम्मत

    हिना खान ने बताया कि कोमोलिका के रोल को निभाने की हिम्मत उन्हें एकता कपूर से मिली। उन्हें एक्ट्रेस के ऊपर पूरा भरोसा था कि वह इसे अच्छे से निभा लेंगी। एकता ने हिना को कहा था कि तुम मेरी कोमोलिका हो और मैं किसी भी दूसरी एक्ट्रेस को यह किरदार निभाते हुए नहीं सोच सकती हूं। इसके बाद उन्होंने सीरियल में भूमिका निभाई और उनका रोल लोगों को पसंद भी आया था।

    Photo Credit- Instagram

    सोशल मीडिया पर आज के समय में ज्यादातर सभी सितारों की आलोचना की जाती है। इसके बारे में हिना खान का कहना है कि उन्हें अब नेगेटिव बातों से फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल, एक्ट्रेस का मानना है कि उन्होंने अब धैर्य रखना अच्छे से सीख लिया है।  

    ये भी पढ़ें- कैंसर के जरिए ले रहीं हमदर्दी, रोजलिन खान ने लगाई Hina Khan को जमकर लताड़