Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के जरिए ले रहीं हमदर्दी, रोजलिन खान ने लगाई Hina Khan को जमकर लताड़

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:01 PM (IST)

    हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कैंसर से जुड़े इलाज पर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। वो ऐसी हालत में कई शोज और बड़े इवेंट की हिस्सा बनते भी दिखीं हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस में भी देखा गया था। इस बीच रोजलिन खान के लेटेस्ट पोस्ट ने सनसनी मचा दी है।

    Hero Image
    रोजलिन खान ने हिना खान पर साधा निशाना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hina Khan Cancer: हिना खान अक्सर ही खबरों में बनी रहती हैं। टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस इस वक्त अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वो अपने ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं और कैंसर से निपटने के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट ले रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपना हेल्थ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हैं। हालांकि रोजलीन खान का मानना है कि वो अपने कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोलीं रोजलीन खान?

    अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी रोजलीन खान ने लिखा, 'एक औरत के लिए सबसे बड़ा दुख कीमोथेरेपी की वजह से गंजापन होता है। क्या आप इसे नॉर्मल कर सकते हैं? क्या चिड़ियाघर की शेरनी दिखा सकती है इतनी हिम्मत? क्या वो स्टेज 3 के इलाज की लाइनों के बारे में एक शब्द भी फैला सकती है या आपने सुर्खियों में रहने के लिए कैंसर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है?'बता दें कि Rozlyn Khan खुद भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Yogesh Mahajan जिनका 44 साल की उम्र में हुआ निधन, संदिग्ध अवस्था में मिला शव

    मनीषा कोइराला और सोनाली बेंद्रे का दिया उदाहरण

    रोजलीन ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, 'गलत जानकारी परोसने की ये दयनीय और शर्मनाक हरकत है, क्योंकि आप और कुछ दूसरे लोग, जो कैंसर का उपयोग हेडलाइन्स  बनाने के लिए कर रहे हैं, अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में मेडिकल से जुड़ी गलत सूचना के लिए कोई सजा नहीं है। यहां सभ्य और बेस्ट लेवल एक्ट्रेसेस रही हैं, चाहे वह सोनाली बेंद्रे हों, लिसा हों या मनीषा कोइराला हों, वो लोगों को गुमराह करने के इस लेवल तक कभी नहीं उतरे।'

    बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहीं हिना खान

    इतनी ही नहीं रोजलीन ने ये भी कहा कि क्या जानलेवा चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के लिए हिना खान की कोई सामाजिक जिम्मेदारी है या आप सिर्फ वो कमर्शियल टारगेट के लिए कैंसर का इस्तेमाल करने से परेशान हैं। वो कहती हैं, 'मुझे यकीन नहीं है कि वो अपने कैंसर के चरण के बारे में सही जानकारी दे रही हैं? क्या उसने कभी एमआरएम और रेडिएशन के स्टेज 3 सर्वाइवर होने के बारे में बात की है। मैं सिर्फ ऐसे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए दुआ कर सकती हूं जो कैंसर से गुजरते हुए उसे पब्लिसिटी स्टंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। चलो कैंसर हुआ है न्यूज है, न्यूज ही बना लें।'

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 जीतने के बाद Karan Veer Mehra का पहला रिएक्शन, इन खास लोगों को दिया ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट