Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान न करे किसी को...', गूगल Top 10 सर्च में आया Hina Khan का नाम, नाखुश होकर एक्ट्रेस ने किया पोस्ट

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 01:00 PM (IST)

    टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स इन द वर्ल्ड की लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद हिना को भर-भरकर शुभकामनाएं मिल रही हैं लेकिन एक्ट्रेस इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। जानिए इसकी वजह।

    Hero Image
    हिना खान ने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार्स में हुईं शामिल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा उर्फ हिना खान (Hina Khan) इस वक्त बहुत बुरे फेज से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जब से हिना खान ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है, वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में, वह इसी के चलते गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, गूगल ने दुनिया के उन 10 सितारों का नाम जारी किया है, जिसे 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इस लिस्ट में हिना खान का भी नाम शामिल है। वह कैंसर के चलते सबसे ज्यादा सर्च की गईं स्टार हैं। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, हिना इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा है कि यह उनके लिए कोई खुशी या अचीवमेंट की बात नहीं है।

    गूगल सर्च लिस्ट में आने से नाखुश हिना खान 

    हिना खान ने गूगल मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स की लिस्ट वाले एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर पोस्ट कर रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक बात है। भगवान न करे किसी को उनकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई के कारण गूगल पर सर्च किया जाए।"

    यह भी पढ़ें- Do Patti की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं हिना खान, Shaheer Sheikh को लगाया गले, बोली - मेरे लिए दुआ करो

    टीवी एक्ट्रेस चाहती हैं कि लोग उन्हें किसी बीमारी नहीं बल्कि उनके काम के बारे में जानने के लिए सर्च करें। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के प्रति वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है। इन कठिन समय में मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए Google पर खोजा जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए। ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने निदान से पहले और उसके दौरान थी।"

    अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं हिना खान 

    हाल ही में, हिना खान 15-20 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटीं। इस दौरान वह फिजिकली और मेंटली एक ट्रॉमा से गुजरीं लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में भी खुद को मजबूत बनाए रखा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी मुश्किल समय में चेहरे की मुस्कुराना नहीं भूलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Hina Khan ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, गोवा से शेयर की शानदार तस्वीरें