कैंसर से जंग लड़ते हुए Hina Khan का नजर आया हिम्मत वाला किरदार, अस्तपाल की तस्वीर देख फैंस बोले- हमारी शेर खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने छोटे पर्दे पर एक खास पहचान कायम की। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में उनके अक्षरा के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया। इन दिनों अभिनेत्री अपनी पर्सनल जिंदगी में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही हैं। इस बीच अस्पताल से उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से लोगों के दिलों में हिना खान ने खास जगह बनाई। अक्षरा बहू के किरदार को बखूबी ढंग से निभाने के लिए एक्ट्रेस की हमेशा तारीफ की जाती है। इन दिनों वह एक गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं। बीते दिनों उन्होंने इस बीमारी का खुलासा फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए किया था। बाद में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अपने बाल कटवाते हुए देखा गया। इस बीच अब एक्ट्रेस की अस्पताल के अंदर से एक फोटो सामने आई है।
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही हैं। बीमारी का असर उनके बुलंद हौसले पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है। एक्ट्रेस ने प्रशंसकों और करीबी लोगों की दुआ करने के लिए हमेशा सराहना की है। आज इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। इसे देखने के बाद फैंस और पॉपुलर स्टार्स एक्ट्रेस की हिम्मत की खूब सराहना कर रहे हैं।
अस्पताल में चलती नजर आईं हिना खान
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की। चंद मिनटों के अंदर उनकी पोस्ट चर्चा में आ गई। इसमें हिना को अस्पताल में चलते हुए देखा गया। एक्ट्रेस के एक हाथ में खून और प्लेटलेस्ट की थैली हैं तो दूसरे हाथ में यूरिन की थैली। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने फैंस से दुआ करने की अपील की।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश साड़ी में रकुल प्रीत सिंह ने लगाया ग्लैमर का तड़का, Ekta Kapoor की दीवाली पार्टी में चमके ये सेलेब्स
एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल नोट
टीवी की दुनिया में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस हिना का हिम्मत वाला किरदार लेटेस्ट पोस्ट में देखने को मिला है। उन्होंने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें शेयर की। इसमें वह एक हाथ में यूरिन की थैली और दूसरे में खून और प्लेटलेस्ट की थैली लिए नजर आ रही हैं। इन सभी चीजों को पकड़े हुए हिना खान आगे की ओर चलते हुए नजर आ रही हैं।
पोस्ट के साथ हिना खान ने कैप्शन में एक स्पेशल नोट अपलोड किया। इसे पढ़ने के बाद कहा जा सकता है कि उनका हिम्मत वाला किरदार देखने को मिला है। एक्ट्रेस ने लिखा, अस्पताल के गलियारों से जिंदगी के उजियारे की तरफ कदम बढ़ा रही हूं। इसके लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं और मेरे लिए आगे भी ऐसे ही दुआ करते रहना।
टीवी स्टार्स कर रहे एक्ट्रेस की हिम्मत की तारीफ
हिना खान की पोस्ट पर अंकिता लोखंडे, आरती सिंह और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स रिएक्शन दे रहे हैं। सभी उनके लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, एक्ट्रेस की हिम्मत की भी तारीफ फैंस समेत स्टार्स ने की है। अंकिता ने कमेंट में लिखा कि 'मेरी दुआ हमेशा तुम्हारे साथ है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।