Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 में इस बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, कटरीना कैफ पर कमेंट कर लिया था Salman Khan से पंगा!

    Updated: Fri, 10 May 2024 03:56 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 3 जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार कई बड़े नामों की चर्चा हो रही है। अब हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) के एक सितारा भी शो का हिस्सा बनने जा रहा है। खबरें आ रही हैं कि शो के लिए सीरीज के एक्टर को अप्रोच किया गया है।

    Hero Image
    सलमान खान के शो में दिखाई देगा ये एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 3 Contestant List: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 3' इन दिनों चर्चा में है। 'बिग बॉस 17' खत्म होने के बाद से 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हिस्सा लेने वाले सितारों के नाम सामने आने लगे थे। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस सीजन 3' में एक बॉलीवुड हीरो की एंट्री होने की आशंका जताई जा रही है। ये एक्टर इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। 

    बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगे जेसन शाह?

    हम बात कर रहे हैं 'हीरामंडी' में कार्टराइट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेसन शाह (Jason Shah) की। जी हां, जेसन एक बार फिर बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए लाइमलाइट में हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता को मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    बिग बॉस का हिस्सा बनने पर बोले जेसन शाह

    एक हालिया इंटरव्यू में जेसन शाह ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के हिस्सा बनने वाली चर्चा के बारे में बात की है। फिल्मीबीट के साथ बातचीत में जेसन ने कहा, "शायद। देखते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ खुला है। आप नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है। देखते हैं। मैं किसी चीज को न नहीं कहता हूं, जब तक कोई परिस्थिति या कारण नहीं होता है।" 

    Jason Shah Heeramandi

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: सलमान खान को मिला शो का पहला कंटेस्टेंट, इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी के नाम पर लगी मुहर?

    कटरीना कैफ पर कमेंट करने से बर्बाद हुआ करियर?

    जेसन शाह 'बिग बॉस सीजन 10' का हिस्सा भी रह चुके हैं। शो में अभिनेता ने खुलासा किया था कि फिल्म 'फितूर' में उनके कुछ सीन्स सिर्फ इसलिए काट दिये गये थे, क्योंकि कटरीना कैफ को कुछ और सीन्स शूट करने थे। जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या कटरीना पर कमेंट करने से उनका करियर बर्बाद हुआ। 

    Jason Shah

    इस बारे में एक्टर ने कहा, "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। देखिए, आपको हमेशा किसी न किसी तरह की नकारात्मकता मिलेगी, लेकिन यहां आपका नजरिया मायने रखता है। मुझे लगता है कि आपको जीवन में हमेशा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसे सकारात्मक तरीके से लें, इससे सीखें, बेहतर विकल्प चुनें और चलते रहें। अपने सपने को मत छोड़ो।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: टीवी की ये फेमस बहू बनेगी बिग बॉस की सबसे महंगी खिलाड़ी, बाकी कंटेस्टेंट्स के छुड़ाएगी पसीने?