Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Anniversary Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने पति के लिए लिखा इमोशनल नोट, ऐसी है लव स्टोरी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 01:02 PM (IST)

    Happy Anniversary Bharti Singh टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर फीमेल कॉमेडियन ने दो साल पहले अपने बॉयफ्रेंड हर्ष से शादी कर ली थी। आज उनकी शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं।

    Happy Anniversary Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने पति के लिए लिखा इमोशनल नोट, ऐसी है लव स्टोरी

     नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Anniversary Bharti Singh- टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे फैमस कॉमेडियन भारती सिंह की अक्सर अपने मज़ाकिया अंदाज़ से दर्शकों को खूब हंसाती हैं। आज उनकी शादी को पूरे दो साल हो चुके हैं इस खास मौके पर भारती ने अपने पति हर्ष के लिए एक इमोशलन नोट लिखा है। भारती की पोस्ट देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपने पति को कितना प्यार करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही भारती ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति को सालगिराह की मुबारकबाद दी है। इस पोस्ट में भारती ने अपने और हर्ष के कुछ खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी एनिवर्सरी मेरे जीवनसाथी हर्ष, हर चीज़ के लिए धन्यवाद, हर्ष मैं तुम्हारे बिना अपनी लाइफ का एक पल भी नहीं सोच सकती हूं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy anniversary my soulmate @haarshlimbachiyaa30 ❤️ thankyou so much for everything 😍👍🏻 harsh main tumhare bina aapni life ka AK pal bhi nahi soch sakti 😘main tumse bahut payar karti hoon,aur mujh Se jayada tum mujh Se payar karte ho😍Chote baby ko kaise rakhte hai vaise tumne Mujhe rakha hai aur humesha meri har jid maani hai ❤️main god se yahi kahugi 7 janam nahi har janam maie tum hi mere husband bano 🙏🏽🙏🏽😇😇😘😘❤️❤️#love#haven#babu#soulmate #lifepartner #hubby#2 anniversary #mybestfriend ❤️❤️❤️❤️

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

    आगे भारती लिखती हैं, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, और मुझसे ज्यादा तुम मुझसे प्यार करते हो, छोटे बैबी को कैसे रखते हैं वैसे तुमने मुझे रखा है, और हमेशा मेरी हर जिद मानी है, मैं भगवान से यही कहूंगी कि 7 जनम नहीं हर जनम में तुम ही मेरे हसबैंड बनो।

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Konkona Sen Sharma: नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कोंकणा शादी से पहले प्रेग्नेंसी के कारण थीं सुर्खियों में

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I am the most happiest when I am shooting for my Husband’s Show #TheKHATRAShow. @haarshlimbachiyaa30 ❤️😘😍 so don’t forget every sat -sun 8pm on @colorstv 🤗🤗🤗🤗

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

    भारती सिंह की इस भावुक पोस्ट पर उनके शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए बधाइयां दी हैं। अर्चना के अलावा मुक्ति मोहन, अंकिता लोखंडे, ताहिरा कश्यप, शमिता शेट्टी और राखी सावंत ने भी उन्हें ढ़ेर सारी बधाइंया दी हैं।

    आपको बताते चलें कि भारती सिंह और हर्ष पॉपुलर कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में मिले थे। इस शो में जहां भारती सिंह एक कंटेस्टेंट थी वहीं हर्ष शो में एक राइटर थे। आईडीवा की एक रिपोर्ट के अनुसार हर्ष जिसकी भी स्क्रिप्ट लिखते थे वो शो से बाहर हो जाता था। ये जानने के बाद भारती ने उन्हें अपने लिए स्क्रिप्ट लिखने को कही और वो शो जीत गईं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Watch #Thekhatrashow #navratrispecial Sunday 8pm on @colorstv @haarshlimbachiyaa30 @karishmaktanna @karan9198 @the_gaurav_dubey @h3_entertainment heeejiiiireeeeee haalo re haaloooooo ❤️❤️❤️❤️❤️

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

    बाद में दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया, पूरे सात सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मई 2017 में एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली। बाद में जून में दोनों ने इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद दोनों ने साल के अंत में सबके सामने शादी कर की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner