Happy Anniversary Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने पति के लिए लिखा इमोशनल नोट, ऐसी है लव स्टोरी
Happy Anniversary Bharti Singh टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर फीमेल कॉमेडियन ने दो साल पहले अपने बॉयफ्रेंड हर्ष से शादी कर ली थी। आज उनकी शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Anniversary Bharti Singh- टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे फैमस कॉमेडियन भारती सिंह की अक्सर अपने मज़ाकिया अंदाज़ से दर्शकों को खूब हंसाती हैं। आज उनकी शादी को पूरे दो साल हो चुके हैं इस खास मौके पर भारती ने अपने पति हर्ष के लिए एक इमोशलन नोट लिखा है। भारती की पोस्ट देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपने पति को कितना प्यार करती हैं।
इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही भारती ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति को सालगिराह की मुबारकबाद दी है। इस पोस्ट में भारती ने अपने और हर्ष के कुछ खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी एनिवर्सरी मेरे जीवनसाथी हर्ष, हर चीज़ के लिए धन्यवाद, हर्ष मैं तुम्हारे बिना अपनी लाइफ का एक पल भी नहीं सोच सकती हूं।
View this post on Instagram
आगे भारती लिखती हैं, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, और मुझसे ज्यादा तुम मुझसे प्यार करते हो, छोटे बैबी को कैसे रखते हैं वैसे तुमने मुझे रखा है, और हमेशा मेरी हर जिद मानी है, मैं भगवान से यही कहूंगी कि 7 जनम नहीं हर जनम में तुम ही मेरे हसबैंड बनो।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Konkona Sen Sharma: नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कोंकणा शादी से पहले प्रेग्नेंसी के कारण थीं सुर्खियों में
View this post on Instagram
भारती सिंह की इस भावुक पोस्ट पर उनके शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए बधाइयां दी हैं। अर्चना के अलावा मुक्ति मोहन, अंकिता लोखंडे, ताहिरा कश्यप, शमिता शेट्टी और राखी सावंत ने भी उन्हें ढ़ेर सारी बधाइंया दी हैं।
आपको बताते चलें कि भारती सिंह और हर्ष पॉपुलर कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में मिले थे। इस शो में जहां भारती सिंह एक कंटेस्टेंट थी वहीं हर्ष शो में एक राइटर थे। आईडीवा की एक रिपोर्ट के अनुसार हर्ष जिसकी भी स्क्रिप्ट लिखते थे वो शो से बाहर हो जाता था। ये जानने के बाद भारती ने उन्हें अपने लिए स्क्रिप्ट लिखने को कही और वो शो जीत गईं।
View this post on Instagram
बाद में दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया, पूरे सात सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मई 2017 में एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली। बाद में जून में दोनों ने इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद दोनों ने साल के अंत में सबके सामने शादी कर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।