Happy Birthday Konkona Sen Sharma: नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कोंकणा शादी से पहले प्रेग्नेंसी के कारण थीं सुर्खियों में
Happy Birthday Konkona Sen Sharma बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के कारण दो बार नेशलन अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। शादी के बाद आ गई थीं सुर्खियों में।
नई दिल्ली, जेएनएन।Happy Birthday Konkona Sen Sharma- बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर फिल्म में अपनी अपनी छाप छोड़ी है। पेज थ्री, मिस्टर एंड मिसेज़ अय्येर जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोंकणा दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर रह चुकी हैं। कोंकणा ने शादी के कुछ ही महीनों बाद ही अपने बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। आज कोंकणा सेन पूरे 40 साल की हो चुकी हैं। इस खाम मौके पर चलिए जानते हैं कोंकणा सेन शर्मा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसम्बर 1979 में कोलकाता की एक बंगाली फैमिली के घर हुआ था। कोंकणा एक इंटेलेक्चुअल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मुकुल सेन एक साइंस राइटर और पत्रकार थे वहीं मां अपर्णा सेन एक फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर थीं।
कोंकणा ने महज़ चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बंगाली फिल्म इंदिरा में साल 1983 में काम किया था। इसके बाद साल 2000 में बतौर एक्ट्रेस कोंकणा ने बंगाली फिल्म एक जे अच्छ्या कन्या में नेगेटिव किरदार निभा कर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
कोंकणा ने साल 2002 में इंडियन ड्रामे पर आधारित राहुल बोस के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ अय्येर में काम किया था। इस फिल्म को उनकी मां अपर्णा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए कोंकणा सेन शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ओमकारा में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर और नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला था।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कोंकणा सेन शर्मा अपनी शादी के बाद काफी विवादों में आ गई थीं। कोंकणा सेन की मुलाकात नच बलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान को एक्टर रणवीर शोरी से 2007 में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गई थीं। कुछ सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने 3 सितम्बर 2010 में शादी कर ली थी।
View this post on Instagram
शादी के 6 महीने बाद ही बेटे हारून को जन्म दिया था जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में घिर गई थीं। खबरें थीं कि कोंकणा ने अपनी प्रेंग्नेंसी के कारण ही जल्दी शादी करने का फैसला लिया था। दोनों ने कुछ सालों बाद साल 2015 में अलग होने का फैसला लिया और इसकी घोषणा की। दोनों अपने बेटे की कस्टडी शेयर करते हैं और आज भी अच्छे दोस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।