Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में शादी करने वाले थे Gurucharan Singh? एक्टर की फैमिली ने तोड़ी चुप्पी, मेंटल कंडीशन का भी बताया सच

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 06:20 PM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले 6 दिन से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक्टर की तलाश जारी है। इस बीच उनके दोस्त और साथ काम करने वालों ने उनकी सलामती की दुआ की है। गुरुचरण सिंह को लेकर ऐसी खबरें हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और उन्हें टेंशन भी थी। उनकी फैमिली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gurucharan Singh Missing: टेलीविजन एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) जब से लापता हुए हैं, तब से उनकी फैमिली उनके लिए काफी परेशान है। एक्टर की तलाश जारी है। आईपीसी की धारा 365 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस बीच एक्टर को लेकर कई तरह की खबरें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गुरुचरण सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह डिप्रेशन में थे। ये भी दावा किया गया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं। वह 50 साल के हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले थे। अभी तक एक्टर की फैमिली ने इस तरह की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया था। हालांकि, अब फैमिली ने इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ी है।

    गुरुचरण की फैमिली ने तोड़ी चुप्पी

    इंडिया डॉय कॉम में आई रिपोर्ट में इन खबरों की सच्चाई बताई गई है। गुरुचरण की फैमिली ने कहा कि 'तारक मेहता...' एक्टर किसी भी तरह की परेशानी से नहीं जूझ रहे थे। न उन्हें मानसिक तकलीफ थी, न ही फाइनेंशियल प्रॉब्लम थी। उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि इस तरह के रूमर्स कहां से आए हैं। 

    शादी की रिपोर्ट्स पर कही ये बात

    गुरुचरण सिंह की शादी को लेकर भी चर्चा उठी। उनकी फैमिली की तरह से इस पर कहा गया है कि उन्हें शादी का कोई अंदाजा नहीं। पता नहीं ये अफवाहें कहां से आई हैं। 

    22 अप्रैल को जाने वाले थे मुंबई

    गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल की रात 8.30 बजे दिल्ली से मुंबई जाने वाले थे। लेकिन वह एयरपोर्ट पहुंचे ही नहीं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उसी दिन रात 9.14 बजे वह दिल्ली के पालम में देखे गए। गुरुचरण ने 7000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया था। ये पैसे उन्होंने एटीएम से निकाले थे। इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: TMKOC: कर्ज में डूबे थे गुरुचरण सिंह, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ ये काम कर रहे थे 'रोशन सोढ़ी'