Gautam Vig ने प्रियंका चहर चौधरी संग शेयर की ऐसी तस्वीर, कैप्शन पढ़कर सौंदर्या शर्मा को हो सकती है जलन
बिग बॉस सीजन 16 खत्म होने के बाद भी लगातार सभी कंटेस्टेंट का रीयूनियन हो रहा है। अब हाल ही में सौंदर्या शर्मा के करीबी दोस्त रहे गौतम विग ने प्रियंका चहर चौधरी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उनकी तस्वीर का कैप्शन सबका ध्यान खींच रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gautam Vig With Priyanka Chahar Choudhary And Ankit Gupta: बिग बॉस सीजन 16 को खत्म हुए भले ही 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका हो, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट के बीच का मनमुटाव अब तक खत्म नहीं हुआ है। इस सीजन में बिग बॉस के घर में दोस्ती और दुश्मनी खूब देखने को मिली। सलमान खान के इस शो में लव एंगल भी दिखा।
सौंदर्या और गौतम विग का रिश्ता बिग बॉस के अंदर ही खत्म हो गया। जब शो खत्म हो गया, तो दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कोई भी बात नहीं की। अब हाल ही में गौतम विग ने प्रियंका चहर चौधरी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
गौतम विग ने लिखा ऐसा कैप्शन
गौतम विग ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद किसी को कोई सफाई नहीं दी। अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अंकित और प्रियंका संग पोज करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ये फोटो चंडीगढ़ की हैं, जहां अंकित गुप्ता और गौतम विग अपने नए शो 'जूनुनियत' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौतम विग ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ दोस्ती ऐसी होती हैं, जिन्हें प्रमाण और कारण दोनों की जरूरत नहीं होती है। वह बस हो जाती हैं।
Some friendship doesn't need validation and reasons. It's just happened naturally 🤟 pic.twitter.com/p5zgB3fazM
— Gautam Singh Vig (@gautamsinghvig) February 26, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस ने बरसाया प्यार
गौतम विग द्वारा पोस्ट की गई प्रियंका-अंकित की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही प्यारी, ये बेस्ट टाइटल देने के लिए आपका शुक्रिया गौतम'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या बात है गौतम भाई, भाभी से मिलकर कैसा लगा'।
अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कितना खूबसूरत ट्रायो है'। आपको बता दें कि गौतम विग फिनाले में जब आए थे, तो वह सौंदर्या से दूर-दूर ही नजर आए थे। इसके अलावा शो में भी सौंदर्या ने ये कहा था कि वह बिल्कुल भी गौतम के जाने के बाद उन्हें मिस नहीं कर रही हैं। यहां तक कि जब सौंदर्या शर्मा एविक्ट हुई थीं, तो उस दौरान उन्होंने सीधा कह दिया था कि बाहर आने के बाद गौतम ने उनसे कोई बात नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।