Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 में नजर आई सौंदर्या शर्मा को लेकर गौतम सिंह विग ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप...

    Gautam Vig On Soundarya Sharma इसके पहले खबर आई थी कि गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस 16 से बेघर होने के बाद एक-दूसरे से संपर्क नहीं किया था। हालांकि अब दोनों के बीच चीजें सामान्य होती नजर आ रही हैं।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 25 Feb 2023 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    Gautam Vig On Soundarya Sharma: गौतम सिंह विग ने सौंदर्या शर्मा पर बात की है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gautam Vig On Soundarya Sharma: बिग बॉस 16 में गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा नजर आए थे। अब गौतम सिंह विग ने सौंदर्या शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने विस्तार से इस विषय पर चर्चा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम सिंह विग बिग बॉस 16 में नजर आए थे

    बिग बॉस 16 में नजर आए गौतम सिंह विग टेलीविजन इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह अपने गुड लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह जुनूनियत नामक शो में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके अलावा अंकित गुप्ता और नेहा राणा भी नजर आ रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं। अब उन्होंने बिग बॉस 16 की जर्नी को याद करते हुए सौंदर्या शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की है।

    यह भी पढ़ें: Selfiee की पहले दिन की कम कमाई देख अक्षय कुमार का एकता कपूर ने किया बचाव, ट्रोल करने वालों को कहा- इनसेंसेटिव

    गौतम सिंह विग से सौंदर्या शर्मा के साथ के रिश्ते पर पूछा गया है 

    जब गौतम सिंह विग से सौंदर्या शर्मा के साथ के रिश्ते पर पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'लोगों ने घर के अंदर उसे बहुत कुछ कहा और वह उस पर प्रतिक्रिया देती रही। मुझे लगता है वह सही भी था अगर उनकी जगह मैं भी होता तो मेरा व्यवहार भी ऐसा ही होता। जब वह बाहर आई और मैंने उन्हें फोन किया और हमने बात की। हमने कई सारी चीजों को लेकर अपना मत रखा। हम फिनाले एपिसोड के दौरान भी मिले और बात की। अब हम दोनों दो अलग शहरों में है और हम समय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। देखते हैं आगे क्या होता है। मुझे लगता है दुश्मन बनने से अच्छा है दोस्त बनकर रहना और देखते हैं आगे क्या होता है।'

    यह भी पढ़ें: Huma Qureshi ने हॉट ड्रेस पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा- शिखर धवन का फॉर्म इन्हीं की वजह से गया है

    गौतम सिंह विग ने कहा, 'अब यह लॉन्ग डिस्टेंस की बात हो गई है'

    गौतम सिंह विग ने आगे कहा, 'मुझे किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं है। हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। अब यह लॉन्ग डिस्टेंस की बात हो गई है। आगे देखते है कि क्या होता है। हमने हमारे बीच की बातों को क्लियर कर दिया है। हमारे अंदर कोई भी गिला-शिकवा नहीं है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम एक-दूसरे की बुराई नहीं करते क्योंकि हम समझदार लोग हैं। बाकी समय के हाथ में है। हम शायद हर दिन बात करेंगे।'