Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bigg Boss 17: टाइगर के आगे फूटा ऐश्वर्या शर्मा का गुस्सा, वीकेंड का वार की झलक देख कृति सेनन ने पकड़ लिया माथा

कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंटस के बीच ढेर सारे झगड़े होते देखने को मिले। वीकेंड का वार से पहले नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा की विक्की जैन-अंकिता लोखंडे से लड़ाई हो गई। लेकिन झगड़े का ये तमाशा यहीं खत्म नहीं होने वाला। गणपत की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के सामने भी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 21 Oct 2023 12:48 PM (IST)
Hero Image
Tiger Shroff and Kriti Sanon in Bigg Boss 17 for Ganapath Promotion

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' दिल और दोस्ती का अड्डा कम और लड़ाई झगड़े का अड्डा ज्यादा बना रहता है। यहां छोटी से छोटी बात को लेकर कब किसके बीच में बहस हो जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बार के सीजन में पार्ट्नर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की बाकी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई देखी जा सकती है।

हाल ही में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन 'गणपत' फिल्म के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 17' की चौखट पर पहुंचे, जहां सलमान ने इन्हें शो का ऐसा डेमो दिया कि इनका सिर चकरा गया।

'बिग बॉस' के घर पहुंचे टाइगर-कृति

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' को लेकर पिछले कई दिनों से माहौल बना है। फैंस एक बार फिर इनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहे। 20 अक्टूबर को उनका इंतजार खत्म हुआ, जब फिल्म रिलीज हुई। इस बीच 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म की ये ग्लैमरस जोड़ी पहुंचेगी, जहां इनके सामने सलमान कुछ ऐसा करते देखे जाएंगे कि दोनों हैरत में पड़ जाते हैं। वहीं, कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़ता देख कृति-टाइगर के होश उड़ जाएंगे।

सलमान ने दिखाया 'बिग बॉस' का डेमो

टाइगर श्रॉफ, सलमान खान से कहते हैं कि वह उन्हें शो का डेमो दिखाएं। इसके बाद सलमान खान, कृति से चाय बनाने की एक्टिंग करने के लिए कहते हैं। कृति चाय बनाती हैं और सलमान उनसे इस दौरान एटीट्यूड में बात न करने को कहते हैं। दोनों के बीच इसी बात की बहस हो जाती है। बीच बचाव में टाइगर श्रॉफ को आगे आना पड़ता है, जो इन दोनों को ये कहकर चुप कराते हैं - गायज झगड़ा बंद करो, छोटे बच्चे हो क्या।

View this post on Instagram

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

ऐश्वर्या-अभिषेक का हुआ गुस्सा

इसके बाद कृति सेनन सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क देती हैं कि वह जिस कंटेस्टेंट को फेक समझते हैं, उसकी फोटो सामने आकर पिन करें। अभिषेक ने ऐश्वर्या और नील का नाम लिया। बस इसी बात पर 'खतरों के खिलाड़ी 13' की कंटेस्टेंट भड़क गईं और दोनों के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को 'तू चल, तू चल' कर बात करने लगे। इनका झगड़ा देख टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन हक्के-बक्के हो गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Grand Premiere: ऑनलाइन कहां देख सकते हैं बिग बॉस 17, जानें कंटेस्टेंट्स से लेकर थीम तक सब कुछ