Move to Jagran APP

Bigg Boss 17: पति की हरकतों से परेशान होकर फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे, लगाई घर लौटने की रट

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। लोग विक्की जैन के साथ उनके गेम खेलने के तरीके को पसंद कर रहे हैं। लेकिन अंकिता अपने पति को लेकर इमोशनल होती नजर आ रही हैं। उन्होंने विक्की को उनके तौर तरीकों सहित कई बातों के लिए फटकार लगाई है। अंकिता बिग बॉस के घर में इमोशल हो गईं और विक्की पर खूब बरसीं।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Wed, 18 Oct 2023 11:37 AM (IST)Updated: Wed, 18 Oct 2023 11:37 AM (IST)
File Photo of Ankita Lokhande and Vicky Jain from Bigg Boss 17

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की दमदार तरीके से शुरुआत हुई थी। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने कपल बनकर शो में शिरकत की है। दोनों ने शो में आने से पहले हमेशा एक दूसरे के साथ रहने का वादा किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही इनकी राहें अलग होती नजर आ रही हैं। अंकिता लोखंडे शो की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। लेकिन पति की हरकतों से नाराज होकर वह कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं।

विक्की पर भड़कीं अंकिता

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे, बिग बॉस 17 के वो कपल हैं, जिन्हें देखने के लिए ऑडियंस बेताब थी। अंकिता छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और विक्की ने 'बिग बॉस 17' से नेशनल टेलीविजन पर डेब्यू किया है। शो में आने से पहे अंकिता बहुत कुछ सोच कर आई थीं, लेकिन लगता है कि उनकी प्लानिंग पर पति ने ही पानी फेर दिया है। अपकमिंग एपिसोड में अंकिता, विक्की पर इस बात का गुस्सा निकालती देखी जाएंगी कि वह उन्हें छोड़कर दूसरों के साथ ज्यादा वक्त क्यों बिताते हैं।

बिग बॉस के घर में इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे

अंकिता, विक्की से कहती हैं कि वह उनके एक्शन्स से हर्ट हुई हैं। वो कहती हैं, ''तुने मुझे घर से आते वक्त क्या बोला था, हम दोनों साथ रहेंगे...मुझ दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान कर सकता है। और मैं हर्ट हो रही हूं...मुझे बहुत अकेला फील हो रहा है...तू हर जगह है विक्की बस मेरे साथ नहीं है...मुझे वो फीलिंग आ रही है।''

अंकिता की शिकायत यहीं खत्म नहीं होती। वह कहती हैं, ''नए लोगों के आगे पुराने को भूल जाता है। मुझे घर जाना है, इसको विक्की को खिलाओ ये बेस्ट कंटेस्टेंट है।''

दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ विक्की ने की मस्ती

विक्की जैन का गेम उनके फैंस को पसंद आ रहा है। जब से शो की शुरुआत हुई है, तब से विक्की को अंकिता के मुकाबले ज्यादा एक्टिव देखा गया है। अंकिता धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलती नजर आ रही हैं। पिछले एपिसोड में देखा गया कि विक्की, ईशा, अभिषेक और सना के साथ गार्डन एरिया में बात कर रहे थे, तभी अंकिता वहां आकर आईं और विक्की को घूरने लगीं। विक्की वहां से उठकर सोने चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर बाहर आ गए। अंकिता को विक्की का ये बिहेवियर की उनके मुकाबले दूसरों को ज्यादा समय देना, पसंद नहीं आया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.