Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fauji 2 Trailer: शाह रुख खान के बर्थडे पर लौट आया 'फौजी', अंकिता लोखंडे के पति विक्की ने किया डेब्यू

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:38 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए उनका पहला टीवी शो फौजी हमेशा ही खास रहने वाला है। अब 37 साल के बाद उनका ये कल्ट शो एक बार फिर लौट आया है लेकिन मॉर्डन टच के साथ। विक्की जैन और गौहर खान स्टारर फौजी-2 का ट्रेलर किंग खान के बर्थडे पर रिलीज किया गया है। ये शो आप कब और कहां देख सकते हैं जानिए डिटेल्स-

    Hero Image
    फौजी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान आज भले ही बॉलीवुड के बादशाह हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। उन्होंने साल 1988 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। किंग खान का पहला शो था 'फौजी'। 13 एपिसोड की टीवी सीरीज में उन्होंने अभिमन्यू राय का किरदार अदा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के लिए डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाला ये शो बेहद ही खास था, क्योंकि इसी शो ने उनके लिए टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड के दरवाजे भी खोले थे। अब 37 साल बाद शाह रुख खान का ये कल्ट शो एक बार फिर से लौट आया है। किंग खान के 59वें जन्मदिन पर फाइनली 'फौजी 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'फौजी-2' से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। 

    फौजी 2 ट्रेलर में एक साथ आए इतने एक्टर्स

    शाह रुख खान के कल्ट शो 'फौजी' की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी गौहर खान के साथ-साथ विक्की जैन और इन 10 एक्टर्स ने अपने कंधों पर उठाई है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है गौहर खान के साथ, जो फौज में भर्ती होने वालों को सीनियर हैं। उनके बाद शो में एक-एक एक्टर को इंट्रोड्यूज किया गया है, जो अलग-अलग जगह से आते हैं, सब किसी न किसी चीज में टैलेंटेड हैं।

    यह भी पढ़ें: Fauji 2 में शाह रुख खान की जगह लेंगे Vicky Jain, जब King तक पहुंची बात तो ऐसा था पहला रिएक्शन

    जब वह फौज में भर्ती होते हैं, तो उन्हें ट्रेन करने की जिम्मेदारी गौहर संभालती हैं। शाह रुख खान के शो 'फौजी' में मॉर्डन टच दिया गया है। आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, अमरदीप फोगाट, उदित कपूर, सुवांश धर, रूद्र सोनी, प्रियांशु राजगुरु, अयान मंचंदाना, अमन सिंह दीप और नील सतपुड़ा इस शो में फौजी का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे।

    विक्की जैन ने आजमाया एक्टिंग में हाथ 

    गौहर खान तो पहले से ही मंझी हुई एक्ट्रेस हैं, लेकिन फौजी 2 से अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनका किरदार फौजी 2 में कितना बड़ा होगा, इसका अंदाजा ट्रेलर से लगाना बहुत मुश्किल है, लेकिन वह शो में गौहर खान के पति का किरदार अदा कर रहे हैं।

    Fauji 2 trailer- Youtube Screenshot

    विक्की जैन इस टीवी सीरीज में एक्टिंग करने के साथ-साथ संदीप सिंह के साथ मिलकर इस कल्ट शो के सेकंड पार्ट के सह निर्माता भी हैं। फौजी 2 इस महीने की 18 तारीख से हर सोमवार से गुरुवार रात को 9 बजे आप दूरदर्शन पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के पति को मिला ये बड़ा रोल, Shah rukh khan को किया इस प्रोजेक्ट से रिप्लेस