Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस शो को सलमान की जगह होस्ट करेंगी फराह खान!

    अभिनेता सलमान खान की खासियत है कि वो जिस चीज से जुड़ जाते हैं वो चीज अपने आप लोकप्रिय हो जाती है। फिलहाल जिस टीवी शो को वो होस्ट कर रहे हैं उसकी सफलता और असफलता उन पर ही निर्भर करती है। लेकिन खबर है कि आगे से इस शो

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 18 Dec 2014 02:40 PM (IST)

    मुंबई। अभिनेता सलमान खान की खासियत है कि वो जिस चीज से जुड़ जाते हैं वो चीज अपने आप लोकप्रिय हो जाती है। फिलहाल जिस टीवी शो को वो होस्ट कर रहे हैं उसकी सफलता और असफलता उन पर ही निर्भर करती है। लेकिन खबर है कि आगे से इस शो को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी जगह इस शो को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान होस्ट करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अश्लीलता परोस रहा है ये रियलिटी शो?

    दरसअल ये शो 4 जनवरी 2015 को खत्म होना है लेकिन अब खबर है कि शो की बढ़ती टीआरपी के कारण शो मेकर्स ने इसे एक महीने और बढ़ाने का फैसला किया है।

    अभिनेता सलमान खान ने इस शो का कॉन्ट्रैक्ट 4 जनवरी तक ही साइन किया है और इसके बाद उनके पास तारीख भी नहीं होंगी क्योंकि सलमान फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में शो मेकर्स ने उनकी गैर मौजूदगी में शो को हॉस्ट करने के लिए फराह खान का नाम आगे किया है।

    'ससुराल सिमर का' में आएगा ये ट्विस्ट!

    खबर ये भी है कि प्रोडक्शन टीम ने शो की तारीख एक महीना और बढ़ाने के लिए घर के प्रतिभागियों के साथ एक मीटिंग भी की। जिसमें अधिकतर प्रतिभागियों ने अपनी सहमति भी जताई। इस शो के लिए सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट जनवरी में खत्म हो रहा था इसको देखते हुए शो मेकर्स ने करण जौहर और अनिल कपूर का नाम आगे किया था लेकिन आखिरकार फराह खान ने बाजी मारी। वैसे इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सलमान खान का शो के साथ न जुड़ना शो की टीआरपी पर जरूर असर डालेगा।

    ये भी पढ़ेंः रिलीज होने से पहले ही 100 करोड़ कमा चुकी है 'पीके'!