Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका की बहन के इस टैलेंट के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बार-बार देखा जा रहा Mannara Chopra का ये वीडियो

    बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा इस शो के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। हालांकि ग्लैमर वर्ल्ड से उनका नाता पुराना है लेकिन उन्हें अभी तक वो पहचान नहीं मिली है जिसकी उन्हें ख्वाहिश है। सभी जानते हैं कि मनारा पेशे से एक्ट्रेस हैं। लेकिन कम ही लोगों को उनके एक और टैलेंट के बारे में जानकारी होगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 22 Oct 2023 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Priyanka Chopra and Mannara Chopra

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल एक्ट्रेस कहलाई जाने वालीं प्रियंका चोपड़ा ने पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का दमखम दिखाया है। उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है। अब सबकी नजरें प्रियंका की दूसरी कजिन मनारा पर हैं, जो इन दिनों 'बिग बॉस 17' के घर में तहलका मचाए हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट हैं मनारा चोपड़ा

    बहुत से लोग मनारा के बारे में 'बिग बॉस 17' से जान पाए हैं, तो वहीं कुछ ने उनकी फिल्में देखी हैं, जिन्हें ये पता है कि मनारा साउथ की एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस 17 के स्टेज पर एंट्री लेने के बाद मनारा ने अपनी फिल्मों और कंट्रोवर्शियल किस पर बात की थी। अब उनके बारे में ये बात तो सभी जानते हैं। लेकिन एक्टिंग के अलावा उनका एक और हिडन टैलेंट है, जिसकी जानकारी शायद ही किसी को होगी।

    एक्टिंग के अलावा मनारा में है ये टैलेंट भी

    चोपड़ा सिस्टर्स प्रियंका और परिणीति ने ग्मैमर वर्ल्ड में अपनी-अपनी सिंगिंग स्किल्स भी दिखाई हैं। अपनी बहनों की तरह मनारा भी कमाल की सिंगर हैं। सोशल मीडिया पर उनका थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे।

    फैंस ने की तारीफ

    इस वीडियो में मनारा को प्रियंका के सामने अपनी खूबसूरत आवाज में गाना गाते देखा जा सकता है। मनारा की सिंगिंग स्किल्स के बारे में जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक फैन ने उनके लिए इम्प्रेसिव लिखा। वहीं, एक ने कमेंट किया, 'सारी चोपड़ा सिस्टर्स को बचपन में म्यूजिक में ट्रेनिंग दी गई थी।'

    मनारा ने गाया है ये गाना भी

    मनारा ने फेमस रोमांटिक सॉन्ग 'जरा जरा बहकता है' का वर्जन भी गाया है। उन्होंने ओरिजनल वर्जन नहीं गाया है, लेकिन अपनी आवाज में इस गाने पर एल्बम जरूर बनाया है।