Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Achhe Lagte Hain 2 को लेकर भड़के फैंस, बोले- राम और प्रिया की शादी खत्म होने का नाम नहीं ले रही!

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 10:34 AM (IST)

    सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 से उसके फैंस खासे नाराज चल रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा प्रिया और राम कपूर का वेडिंग ट्रैक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। लोगों का कहना है कि इसकी शादी के सीक्वेंस को बेवजह लंबा खींचा जा रहा है।

    Hero Image
    Image Source: Sony TV Official Page On Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' 2 से उसके फैंस खासे नाराज चल रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा प्रिया और राम कपूर का वेडिंग ट्रैक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। लोगों का कहना है कि इसकी शादी के सीक्वेंस को बेवजह लंबा खींचा जा रहा है। नकुल मेहता और दिशा परमार के बीच शो का वेडिंग सीक्वेंस सितंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुआ था और दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी इस जोड़े ने अभी तक शादी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के लेटेस्ट प्रोमो में प्रिया शादी का जोड़ा पहने सड़कों पर राम को ढूंढती नजर आ रही है, ताकि पता चल सके कि वह कहां गायब हो गया है। वह उन लोगों से मिलती है जो 'वानर सेना' के बंदरों के रूप में तैयार होते हैं। राम का कहीं पता नहीं चलता और प्रिया ये शादी तोड़ने का फैसला करती हैं कि तभी राम लौट आता है।

    इस तरह शादी सीक्वेंस को खींचने से दर्शक नाराज हैं। लोग सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट जहां ये प्रोमो पोस्ट किया हुआ है वहां कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा क्या शादी देखने के लिए?

    वहीं एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'शादी पर बहुत नाटक चल रहा है। जब वो शादी कर लेंगे तो मुझे जगा देना। मैं इस शो से ब्रेक लूंगा।' कई अन्य लोगों की भी ऐसी ही शिकायतें थीं। पढ़िए उनके कुछ कमेंट्स। 

    बड़े अच्छे लगते हैं 2 का प्रीमियर 30 अगस्त को हुआ था। राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ राम और प्रिया के रूप में शो का पहला सीज़न दर्शकों के लिए बहुत हिट था। यहां तक ​​कि शो के सीजन 2 की शुरुआत भी धमाकेदार रही थी लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए लगता है कि यह अपनी चमक खोता जा रहा है।