Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसे लोगों पर जुर्माना...' फलक नाज ने Khushi Mukherjee के भद्दे कपड़ों पर उठाए सवाल, सरकार से कर डाली ये मांग

    एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों अपनी ओवर रिवीलिंग ड्रेसेज की वजह से चर्चा में हैं। अब इस पर एक्ट्रेस फलक नाज ने एक वीडियो बनाया है। हालांकि फलक ने किसी का नाम नहीं लिया। इसके साथ ही वो उन्हें कवर करने वाले पैपराजी पर भी भड़कती नजर आई। एक्ट्रेस ने सरकार से सवाल किया कि ऐसे लोगों पर पैनाल्टी लगाई जानी चाहिए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    फलक नाज ने खुशी मुखर्जी के कपड़ों पर उठाए सवाल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अश्लीलता या भद्देपन को उजागर करने के लिए एक नाम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ये नाम है खुशी मुखर्जी का। खुशी अपने खुले कपड़ों की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों पर खाना खिलाने पर मनाही क्यों?

    अब इस मामले पर ससुराल सिमर की एक्ट्रेस फलक नाज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुशी के बारे में बात की है। हालांकि इस वीडियो में उन्होंने खुशी का नाम नहीं लिया और उन्हें सिर्फ दीदी कहकर संबोधित किया। वीडियो में फलक ने सरकार से सवाल किया है कि जब आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर जुर्माना है, तो खुशी जैसे लोगों पर जुर्माना क्यों नहीं है, जो ऐसे कपड़े पहनते हैं।

    यह भी पढ़ें: 44 साल की Shweta Tiwari ने ब्रालेट में दिखाईं कातिलाना अदाएं, मां के सामने बेटी पलक का ग्लैमरस लुक भी पड़ा फीका

    सरकार इन लोगों पर लगाए जुर्माना

    वीडियो में फलक ने कहा, "सभी को नमस्कार। तो पिछली बार आप सबको याद होगा मैंने एक दीदी के ऊपर वीडियो बनाई थी, यहां पे ना बात बहुत ज्यादा दीदी से आगे जा चुकी है। यह किसी XYZ व्यक्ति के बारे में नहीं है। यह कुछ ऐसा है जो मैं सरकार से पूछना चाहती हूं। आवारा कुत्तों के ऊपर इतना उधम मचाया जाता है, जुर्माना, हम लोग खाना नहीं खिला सकते, लोग आपत्ति करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

    सड़क पर लोग ऐसे कपड़े पहनकर क्यों निकलते हैं - फलक

    उन्होंने आगे कहा, "इस तरह का कुछ पहनके अगर सड़क पर निकल रहे हैं तो उस पर आपत्ति क्यों नहीं उठा रही है सरकार। मीडिया जो इनको कवर कर रहा है, और ऐसे लोगो पर जो कवर हो रहे हैं, ऐसे लोगो पर पेनल्टी क्यों नहीं है? मुझे ये जानना है। जितने लोग यहां पे बैठे हुए हैं, मेरी मदद करें।" बाहर, अधिकारियों को टैग करें, और मुझे अब जवाब चाहिए कि ये सही है, और अगर ये सही है तो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर कोई आवाज ना उठाएं। यह? मीडिया है "मैं यह जानना चाहता हूं। अगर नग्न पने पर आवाज नहीं उठ रही, तो बच्चों को खाना खिलाने में आवाज ना उठाएं।"

    फलक को कलर्स टीवी के धारावाहिक ससुराल सिमर का में जाह्नवी भारद्वाज की भूमिका के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Ramayan: हनुमान बने दारा सिंह ने की असली तपस्या, शूटिंग के दौरान रहते थे 9 घंटे भूखे!