‘पाकिस्तान से वोट आए थे क्या…’ Elvish Yadav के निशाने पर आए करणवीर मेहरा, पहलगाम हमले पर सुनाई थी कविता
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले पर एक वीडियो शेयर की। इसके बाद एक्टर को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। करणवीर की वायरल वीडियो पर अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि पूरे मामले पर यूट्यूबर एल्विश ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के विनर और टीवी एक्टर करणवीर मेहरा अक्सर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान का शो जीतने के बाद से ही सेलिब्रिटी समेत बिग बॉस फैंस उनकी जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में करणवीर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक पर एक वीडियो किया था। इसके लिए एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उनकी वायरल वीडियो पर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यट्यूबर एल्विश यादव का रिएक्शन आया है।
करणवीर ने अपनी कविता में क्या बताया था?
टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर (Karanveer Mehra) ने हाल ही में कविता सुनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक्टर ने बताया कि आतंकवादियों ने इस हमले के जरिए देश को कैसे धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की है और इसकी वजह से मानवता कहीं खो गई है। बता दें कि यह कविता आशुतोष राणा की है, जिसे करणवीर ने फिर से प्रस्तुत किया। इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एल्विश ने कमेंट किया है।
एल्विश (Elvish Yadav) ने करणवीर मेहरा की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक्स पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने करणवीर मेहरा की जीत पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?' बता दें कि एल्विश इससे पहले अपने पॉडकास्ट के दौरान भी करणवीर की जीत पर सवाल खड़े कर चुके हैं, क्योंकि लोगों को लग रहा था कि ट्रॉफी की जंग रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच है, लेकिन लोगों को करणवीर का जीतना थोड़ा हैरानी भरा हुआ लगा।
ये भी पढ़ें- Karanveer Mehra पहले से ही 'बिग बॉस 18' के थे फिक्स विनर? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'नहीं मिली प्राइज मनी...'
Pakistan se vote aaye the kya bhai? https://t.co/lvIFTnRAlk
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 24, 2025
कविता के लिए क्यों ट्रोल हो रहे हैं करणवीर मेहरा?
इंटरनेट यूजर्स ने बिग बॉस 18 विनर की आलोचना करते हुए उनकी पोस्ट को असंवेदनशील बताया। खासकर ऐसे समय में जब पूरा देश दुख महसूस कर रहा है, उस समय करण की ऐसी वीडियो अपलोड करना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक्स यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर को ट्रोल किया। यूजर्स के बाद अब एल्विश ने भी उनकी वीडियो (Karanveer Mehra Viral Video) पर सवाल खड़े किए। यूट्यूबर का कमेंट सामने आने के बाद यह मुद्दा और बड़ा बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।