Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui की पुलिस हिरासत को लेकर Elvish Yadav ने कसा तंज, बोले- बिग बॉस जीतने के बाद...

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 02:00 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 17 के विनर रहे Munawar Faruqui का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। देर रात मुंबई पुलिस ने हुक्का बार रेड में हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस मामले को लेकर अब Elvish Yadav की प्रतिक्रिया सामने आई हैं जो खुद स्नेक वेनम केस में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी को लेकर बोले एल्विश यादव (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 का खिताब जीतने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का नाम इस वक्त विवादों में बना हुआ है। देर रात मुंबई में पुलिस द्वारा हुक्का बार रेड में मुनव्वर को हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ के बाद उन्हें को छोड़ दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले को लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बिना किसी का नाम लिए अपना रिएक्शन दिया है। जिसे जानकार आपको हैरानी होगी।

    मुनव्वर फारूकी लेकर क्या बोले एल्विश यादव 

    बिग बॉस विनर्स का बुरा वक्त चल रहा है। हाल ही में स्नेक वेनम केस को लेकर एल्विश यादव ने जेल की सलाखों के पीछे रहे और जमानत पर बाहर आए हैं। इसके बाद मुनव्वर फारूकी भी हुक्का बार रेड में मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़कर सुर्खियों में आ गए। इस मामले को लेकर एल्विश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। 

    इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा समय शुरू हो जाता है क्या। हांलाकि इस ट्वीट में एल्विश ने मुनव्वर फारूकी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर मुनव्वर के ताजा केस को लेकर ही है। एल्विश के इस ट्वीट पर तमाम फैंस अपनी सहमति भी जता रहे हैं। 

    समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से मंगलवार रात की इस बात की जानकारी साझा की गई- बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी सहित 13 अन्य लोगों को मुंबई पुलिस ने हुक्का बार रेड में हिरासत में लिया। कुछ घंटों की पूछताछ की प्रक्रिया के बाद मुनव्वर को रिहा किया गया। 

    एक साथ नजर आए थे मुनव्वर और एल्विश 

    असल जिंदगी में एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी कोई ज्यादा खास दोस्त नहीं माने जाते हैं। लेकिन हाल ही में मुंबई में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में इन दोनों को एक साथ देखा गया था। ऐसे में अब एल्विश ने मुनव्वर के ताजा मामले पर रिएक्ट कर सुर्खियां बटोर ली हैं। 

    ये भी पढ़ें- Mannara Chopra: इफ्तार पार्टी में ईद का चांद बनकर पहुंचीं मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी भी हुए स्पॉट

    comedy show banner
    comedy show banner