Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav Video: वैष्णो देवी में पिटते-पिटते बचे एल्विश यादव, दोस्त को छोड़ भाग गए 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर?

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 11:34 AM (IST)

    Elvish Yadav Video बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के साथ एक कांड हो गया है। हाल ही में यूट्यूबर अपने दोस्त राघव शर्मा के साथ वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। हालांकि तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर एल्विश का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    एल्विश यादव के साथ वैष्णो देवी में हुआ ये कांड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Elvish Yadav Video: जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ एक बुरी घटना हो गई। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव हाल ही में अपने दोस्त राघव शर्मा (Raghav Sharma) के साथ जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर गए थे। इस दौरान वह भीड़ से घिर गए और झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कटरा में एल्विश यादव और राघव शर्मा को भीड़ ने घेर लिया। एक शख्स ने राघव शर्मा का कॉलर पकड़ लिया और दोनों के बीच झड़प हो गई। एल्विश भी मारपीट का शिकार होते-होते बचे। हालांकि, समय रहते तुरंत वहां से निकाल दिया गया।

    भीड़ से घिरे एल्विश यादव 

    सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने राघव को घसीट लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा। इतने में एल्विश वहां से भाग गए। शख्स, राघव का कॉलर पकड़कर उन्हें मारने की कोशिश करने लगा। इतने में गार्ड्स आए और वे राघव को लेकर चले गए।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एल्विश यादव के बाद उनका ये दोस्त होगा 'बिग बॉस' में शामिल, वाइल्ड कार्ड बन कर सकता है एंट्री?

    इस वजह से हाथापाई करने को आमादा हुआ शख्स

    टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये झड़प एक सेल्फी को लेकर हुई। दरअसल, एक शख्स एल्विश और राघव के साथ फोटोज क्लिक कराना चाहता था। मना करने पर उसने गुंडागर्दी शुरू कर दी और मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर एल्विश और राघव का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

    जब विवादों में घिरे एल्विश यादव 

    कुछ समय पहले एल्विश यादव का नाम स्नेक वेनम मामले से जुड़ा था। उन पर सांप के जहर की तस्करी करने का आरोप था। यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। हालांकि, बाद में एल्विश ने सफाई दी थी कि यह सभी आरोप झूठे हैं।

    यह भी पढ़ें- Elvish Yadav Pics: विवादों के बीच एल्विश यादव ने Salman Khan संग शेयर की फोटो, लिखा ये क्रिप्टिक कैप्शन