Bigg Boss OTT: एल्विश यादव को मिले सबसे ज्यादा वोट, अभिषेक मल्हान के साथ फिनाले में एंट्री हुई पक्की!
Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते दिखाया जाएगा। जैसे-जैसे फिनाले का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे विनर के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच एल्विश यादव मनीषा रानी और जिया शंकर नॉमिनेट किए गए हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट है जो काफी ज्यादा मार्जिन से आगे चल रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। शो में सिर्फ छह कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें से तीन पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। इस हफ्ते एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से कौन जाएगा और रह जाएगा घर के अंदर, यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
इन तीनों को लेकर जबरदस्त तरीके से वोटिंग हो रही है। वोटिंग लाइन्स में कौन आगे है और कौन पीछे, इसकी जानकारी सामने आ गई है।
'बिग बॉस' में एलिमिनेशन का गेम
बीते एपिसोड में जद हदीद और अविनाश सचदेव का एलिमिनेशन देखा गया। फिनाले के इतने करीब पहुंचने के बाद वह बेघर हो गए। अब एल्विश, मनीषा और जिया में से एक कोई एक आउट होने वाला है। इसके बाद बिग बॉस को अपने टॉप 5 मिल जाएंगे।
वोटिंग में कौन आगे, कौन पीछे?
एल्विश, मनीषा और जिया में एल्विश को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। फैंस उन्हें फिनाले में देखना चाहते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो एल्विश के चाहने वालों की यह ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी। कुछ ऐसा ही मनीषा रानी के साथ भी है। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, वोटिंग में एल्विश यादव सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर मनीषा रानी हैं और जिया लास्ट हैं।
जिस लिहाज से वोटिंग के अभी तक के रिजल्ट हैं, उसे देखकर लगता है कि जिया शंकर का पत्ता कटने वाला है। बहरहाल, यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन रुकेगा और कौन बेघर होगा।
ये कंटेस्टेंट्स पहुंचे ग्रैंड फिनाले में
बता दें कि अभिषेक मल्हान ने टिकट टू फिनाले जीता था। वह फिनाले तक पहुंचने वाले पहले फाइनलिस्ट हैं। उनके अलावा पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे भी फिनाले की कन्फर्म कंटेस्टेंट्स हैं। इन्हें एल्विश, जिया और मनीषा में से ही कोई एक ज्वाइन करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।