Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव को पड़ा चांटा! अभिषेक मल्हान ने अविनाश को बताया बुद्धिहीन व्यक्ति, की बेइज्जती

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 08:59 AM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी 2 दिन प्रतिदिन अखाड़े का मैदान बनता जा रहा है। पिछले दिनों यहां राशन को लेकर लड़ाई हुई। अविनाश सचदेव ने टास्क पूरा नहीं किया जिसकी वजह से उनकी एक बार फिर अभिषेक मल्हान से लड़ाई हो गई। अविनाश की बातें सुनकर अभिषेक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने काफी कुछ कह दिया जिससे कि घर का माहौल गरमा गया।

    Hero Image
    File Photo of Abhishek Malhan and Avinash Sachdev

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती है। पिछले एपिसोड में अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच लड़ाई होती देखने को मिली, वह भी राशन को लेकर। दरअसल, टिकट टू फिनाले जीतने के बाद अभिषेक मल्हान को कैप्टन बनाया गया है। वह इस सीजन के आखिरी कैप्टन और पहले फाइनलिस्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविनाश पर फूटा अभिषेक का गुस्सा

    घर में प्रीमियम राशन आने के लिए सभी को टास्क करना था। बेबिका, मनीषा और जिया तो टास्क कर लेते हैं, लेकिन जब अविनाश की बारी आती है, तो वह मना कर देते हैं। अविनाश को बार-बार समझाने के बाद भी वह टास्क नहीं करते, जिसकी वजह से अभिषेक का उनसे झगड़ा हो जाता है। वह अविनाश को बुद्धिहीन और बहुत कुछ कह देते हैं।

    मनीषा की भी कोशिश हुई नाकामयाब

    अविनाश और अभिषेक के बीच राशन को लेकर बात चलती है। अविनाश कहते हैं कि क्या राशन-राशन लगा रखा है। 8 दिन नॉर्मल खाना खा लेंगे, दाल-चावल खा लेंगे। क्या बकर-बकर लगा रखा है। इस बीच मनीषा रानी भी बीच में कूद पड़ती हैं। वह भी अविनाश को राशन के लिए फटकारती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    इसके बाद अभिषेक, मनीषा की ओर इशारा कर अविनाश को कहते हैं, ''वह उम्र में तुमसे छोटी है, लेकिन अकल में बढ़ी है।'' इतना सुनते ही अविनाश का पारा चढ़ जाता है। अभिषेक यहीं नहीं रुकते। वह कहते हैं कि अविनाश एक तो गलत हैं, उपर से अकड़ भी दिखा रहे हैं। वह अविनाश को बुद्धिहीन व्यक्ति बताते हैं।

    एल्विश को मारा चांटा

    इस लड़ाई में एल्विश भी बीच में बोलते हैं। वह अविनाश को कहते हैं कि यार कर देते न आप काम, राशन सही से आता। इसके बाद भी अविनाश राशन को लेकर चुप नहीं होते। इस बीच वह मजाक में एल्विश के गालों पर हल्का सा थप्पड़ मार देते हैं। अविनाश की बात सुनकर एल्विश कहते हैं कि कपड़े भी क्यों पहनकर रखे हैं। इन्हें भी उतार दो न।