Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में Bigg Boss फेम Elvish Yadav के घर फायरिंग, चलाई गईं 25 से 30 गोलियां?

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:36 AM (IST)

    हरियाणा के यूटूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर फायरिंग हुई है। एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई है। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना सुबह 5 से 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

    Hero Image
    एल्विश यादव के घर पर फायरिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और बिग बॉस (Bigg Boss OTT) ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम स्थित आवास पर रविवार तड़के हमला हुआ। बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके घर पर करीब दो दर्जन गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। हमलावरों की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई और अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

    घर पर नहीं थे एल्विश यादव

    फायरिंग के समय घर पर एल्विश की मां और केवल केयर टेकर मौजूद था। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर फायरिंग की गई। एल्विश हमले के समय घर पर नहीं थे वो इस समय विदेश में हैं। अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि इस घटना ने एल्विश के परिवार को बुरी तरह डरा कर रख दिया है। 

    यह भी पढ़ें- रेव पार्टी और सांप का जहर... यूट्यूबर एल्विश यादव के इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

    तीन बदमाशों ने किया हमला?

    पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर 57 स्थित यादव के घर पर दो दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर, फोरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

    पिता ने जारी किया बयान

    अब इस मामले में परिवार की ओर से जारी पहला आधिकारिक बयान आया है। एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने अपने घर के बाहर जमा मीडिया को बताया कि घटना सुबह लगभग पांच से छह बजे की है और उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। यादव ने कहा, "अंदाजा 25-30 गोलियां चली होंगी।"

    इससे पहले एक और सिंगर के घर हुआ था हमला

    एल्विश यादव के रिश्तेदारों के अनुसार, घटना से पहले उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी। एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हो चुकी है। लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Elvish Yadav के फैंस ने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ किया गाली-गलौच? एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब