Bigg Boss OTT 2: सलमान खान ने एल्विश यादव पर निकाली भड़ास तो बुरी तरह रोए यूट्यूबर, भाईजान से खफा हुए लोग
Bigg Boss OTT 2 कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव को बहुत खरी-खोटी सुनाई क्योंकि उन्होंने बेबीका धुर्वे के बारे में अपशब्द इस्तेमाल किये थे। सलमान खान के फटकार के बाद एल्विश शो में फूट-फूटकर रोये जिसके बाद लोग सल्लू मियां पर भड़क गये। अब एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। चार कंटेस्टेंट्स की बुरी तरह क्लास लगी। सबसे ज्यादा एल्विश यादव को सलमान खान ने सुनाया। उन्होंने बेबीका धुर्वे के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका फुटेज सलमान खान ने उन्हें दिखाया और खरी-खोटी सुनाई।
सलमान खान ने एल्विश पर निकाला गुस्सा
टिकट टू फिनाले टास्क में एल्विश यादव और बेबीका धुर्वे के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में यूट्यूबर ने उनके बारे में कुछ अपशब्द कह दिये थे। इस पर सलमान, एल्विश पर जमकर बरसे। सलमान ने कहा कि उन्हें कुछ मीनिंगफुल करना चाहिए, ना कि फालतू की चीजें। सलमान ने एल्विश से कहा-
"कितने फॉलोअर्स होंगे भाई? बढ़ाना चाहते हो या घटाना चाह रहे। अगर अच्छा कॉन्टेंट डालोगे, अच्छी बातें करोगे- मोटिवेशनल, कॉमेडी, फिटनेस, ये क्रिन्ज कॉन्टेंट डालकर फायदा क्या है।"
फूट-फूटकर रोए एल्विश
एल्विश के बाद इसी टॉपिक पर अभिषेक मल्हान और मानीषा रानी की भी क्लास लगी, जो एल्विश के साथ उस दिन हो रहे बातचीत में शामिल थे। इसके बाद सलमान खान ने फिर एल्विश यादव के फैन फॉलोइंग पर कमेंट किया और कहा कि क्या उनके फॉलोअर्स उन्हें फ्री में जॉइन करते हैं या पैसे लेते हैं। सलमान ने जिक्र किया कि एल्विश के पिता प्रोफेसर हैं।
Conversation that #SalmanKhan said to #ElvishYadav Part -2
STAY STRONG ELVISH
NATION SUPPORTS FUKRA
AUDIENCE LOVE MANISHA#ABHISHA #ManishaRani #AbhishekMalhan #SalmanKhan #ElvishYadav #ElvishArmy #AbhishekMalhan𓃵 #ElvishYadav𓃵 #Elvisha #BiggBossOTT2 #BBOTT2 pic.twitter.com/iM002dNCEv
— Bigg Boss Wala (@BiggBoss_Wala) July 29, 2023
एल्विश को मोटिवेट करने के लिए सलमान खान ने उनकी मां से उनकी बात भी करवाई। मां को वीडियो कॉल पर देखते ही एल्विश टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। एल्विश की मां ने उन्हें समझाया और उन्हें अपना प्यार दिया। बाद में सलमान ने बताया कि उन्होंने उनके द्वारा बोले गए स्टेटमेंट को उनकी मां को नहीं दिखाया है तो वह फिक्र न करें। भाईजान के जाने के बाद एल्विश, अभिषेक और मनीषा ने बेबीका से माफी मांगी।
Literally aunty is so sweet.. I wish may god protect him and his family with all the evil eyes. Sweetest and emotional moment for me.❤️👑 #ElvishYadav𓃵 #Biggbossott2 #Elvisharmy pic.twitter.com/nppQFn4CV3
— Sonam☠️ (@sonamm113) July 29, 2023
सलमान खान पर फूटा लोगों का गुस्सा
एल्विश यादव को टार्गेट करने पर अब सलमान खान खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि ट्विटर पर FAME (Fukra, Aashika, Manisha, Elvish) और हैशटैग एल्विश आर्मी ट्रेंड कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।