Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: सलमान खान ने एल्विश यादव पर निकाली भड़ास तो बुरी तरह रोए यूट्यूबर, भाईजान से खफा हुए लोग

    Bigg Boss OTT 2 कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव को बहुत खरी-खोटी सुनाई क्योंकि उन्होंने बेबीका धुर्वे के बारे में अपशब्द इस्तेमाल किये थे। सलमान खान के फटकार के बाद एल्विश शो में फूट-फूटकर रोये जिसके बाद लोग सल्लू मियां पर भड़क गये। अब एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 30 Jul 2023 12:03 AM (IST)
    Hero Image
    Elvish Yadav get teary eyed after Salman Khan scolded him in Bigg Boss OTT 2. Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। चार कंटेस्टेंट्स की बुरी तरह क्लास लगी। सबसे ज्यादा एल्विश यादव को सलमान खान ने सुनाया। उन्होंने बेबीका धुर्वे के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका फुटेज सलमान खान ने उन्हें दिखाया और खरी-खोटी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने एल्विश पर निकाला गुस्सा

    टिकट टू फिनाले टास्क में एल्विश यादव और बेबीका धुर्वे के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में यूट्यूबर ने उनके बारे में कुछ अपशब्द कह दिये थे। इस पर सलमान, एल्विश पर जमकर बरसे। सलमान ने कहा कि उन्हें कुछ मीनिंगफुल करना चाहिए, ना कि फालतू की चीजें। सलमान ने एल्विश से कहा-

    "कितने फॉलोअर्स होंगे भाई? बढ़ाना चाहते हो या घटाना चाह रहे। अगर अच्छा कॉन्टेंट डालोगे, अच्छी बातें करोगे- मोटिवेशनल, कॉमेडी, फिटनेस, ये क्रिन्ज कॉन्टेंट डालकर फायदा क्या है।"

    फूट-फूटकर रोए एल्विश

    एल्विश के बाद इसी टॉपिक पर अभिषेक मल्हान और मानीषा रानी की भी क्लास लगी, जो एल्विश के साथ उस दिन हो रहे बातचीत में शामिल थे। इसके बाद सलमान खान ने फिर एल्विश यादव के फैन फॉलोइंग पर कमेंट किया और कहा कि क्या उनके फॉलोअर्स उन्हें फ्री में जॉइन करते हैं या पैसे लेते हैं। सलमान ने जिक्र किया कि एल्विश के पिता प्रोफेसर हैं।

    एल्विश को मोटिवेट करने के लिए सलमान खान ने उनकी मां से उनकी बात भी करवाई। मां को वीडियो कॉल पर देखते ही एल्विश टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। एल्विश की मां ने उन्हें समझाया और उन्हें अपना प्यार दिया। बाद में सलमान ने बताया कि उन्होंने उनके द्वारा बोले गए स्टेटमेंट को उनकी मां को नहीं दिखाया है तो वह फिक्र न करें। भाईजान के जाने के बाद एल्विश, अभिषेक और मनीषा ने बेबीका से माफी मांगी।

    सलमान खान पर फूटा लोगों का गुस्सा

    एल्विश यादव को टार्गेट करने पर अब सलमान खान खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि ट्विटर पर FAME (Fukra, Aashika, Manisha, Elvish) और हैशटैग एल्विश आर्मी ट्रेंड कर रही है।