Elvish Yadav: जेल से निकलने के बाद नहीं कम हुआ एल्विश यादव का स्वैग, बोले- 'समय बहुत कुछ...'
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर Elvish Yadav का नाम मौजूदा समय में सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में स्नेक वेनम केस में वह जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। इस मामले को लेकर एल्विश विवादों में रहे हैं। इस बीच जेल से बाहर आते ही एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एल्विश यादव वो नाम है, जो इस वक्त विवादों में घिरा रहा है। स्नेक वेनम केस को लेकर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर का नाम चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में उन्हें जेल भी हुई, लेकिन कुछ ही दिन के भीतर वह जमानत पर बाहर आ गए हैं।
बाहर आते ही एल्विश यादव (Elvish Yadav) का स्वैग कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। जो वक्त इस जमकर जमकर वायरल हो रहा है।
जेल से निकलने के बाद एल्विश यादव का पहला पोस्ट
जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद हर कोई एल्विश यादव का पहले सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार कर रहा था। शुक्रवार को न सही, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर कर दिया है।
इस फोटो में आप देख सकते हैें कि एल्विश यादव अपनी लग्जरी कारों के साथ स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में अपने दिल की बात- समय दिखाई नहीं देता, लेकिन बहुत कुछ सीखाता है, लिखी है।
जैसे ही एल्विश यादव का ये पोस्ट सामने आया है, उसके बाद से ये बड़ी तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है। इसके साथ ही उनके फैंस की एल्विश आर्मी इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एल्विश के कैप्शन से ये अंदाजा लगाजा जा सकता है कि वह जीवन में मौजूदा हालातों की तरफ इशारा कर रहे हैं।
इंडिया के टॉप यूट्यूबर हैं एल्विश
बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता बनने से पहले एल्विश यादव को इंडिया के टॉप यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर करीब 15 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा उनके दूसरे चैनल, जिसका नाम एल्विश यादव ब्लॉग है, उस पर करीब 7.87 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।