Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV की बढ़ने वाली है टीआरपी, एकता कपूर ने इस वादे के साथ की सुपरनेचुरल शो Naagin 7 की अनाउंसमेंट

    टीवी की दुनिया पर एकता कपूर अपने बनाए हुए सीरियल्स (Ekta Kapoor Serials) से राज करती हैं। नागिन 6 (Naagin 6) के ऑफ-एयर होने के बाद से ही इसके अपकमिंग पार्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं। अब एकता ने इससे जुड़ी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर कर दी है। आइए नागिन 7 (Naagin 7) की डिटेल्स जान लेते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 03 Feb 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    एकता कपूर ने नागिन 7 का अपडेट किया शेयर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर (Ekta Kapoor) को टीवी की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता है। वह छोटे पर्दे पर कई हिट सीरियल्स देकर लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं। 2000 में उनके शोज 'कसौटी जिंदगी की', 'कहानी घर-घर की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे धारावाहिक काफी है। उनके पसंदीदा शोज में से नागिन एक है, जिसके अब तक छह सीजन आ चुके हैं और हाल ही में एकता कपूर ने इसके अगले सीजन की घोषणा के साथ ही फैंस से एक वादा भी किया है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन 6 के ऑफ-एयर होने के बाद से ही दर्शक इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार एकता कपूर ने इस शो की राह देखने वालों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। उन्होंने सीजन 7 (Naagin 7) की जानकारी देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

    नागिन के नए सीजन की अनाउंसमेंट हुई

    वीडियो में देखा जा सकता है कि एकता टीम के साथ बैठी हुई हैं और नागिन के बारे में सवाल करती हैं। उन्होंने कहा, जो कोई भी इस बारे में जानना चाहता है कि नागिन कहां है? तो ये लड़की आज हम सभी को नागिन के बारे में जानकारी देगी। इसके बाद उनके साथ बैठी महिला ने कहा, नागिन पर्वत के नीचे और जहां होनी चाहिए वहीं पर है। इसके बाद एकता ने अनाउंसमेंट कर दी कि अब सर्वश्रेष्ठ नागिन बनाने का समय आ गया है। 

    ये भी पढ़ें- 'मैं क्यों मना करूं...'Ram Kapoor ने इंटीमेट सीन को बताया Ekta Kapoor का आइडिया, भड़कीं निर्माता

    View this post on Instagram

    A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

    पोस्ट के कैप्श में एकता ने नागिन 7 का नाम लिख दिया है। इससे साफ हो गया है कि टीवी पर बेहद जल्द नागिन का नया सीजन आने वाला है।

    नागिन 7 में किस एक्ट्रेस की होगी एंट्री?

    पिछले सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने लीड भूमिका निभाई थी। इससे पहले एकता के सीरियल में मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, हिना खान, निया शर्मा, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना जैसी अभिनेत्रियों ने नागिन का किरदार निभाया है। नागिन के पहले और दूसरे सीजन को सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है। बता दें कि इन दोनों सीजन में मौनी रॉय ही नागिन की भूमिका में नजर आई थीं। 

    Photo Credit- Instagram

    इस टीवी सीरियल्स को पसंद करने वालों ने विचार करना शुरू कर दिया है कि नागिन 7 में किस एक्ट्रेस की एंट्री होगी। एकता ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किस एक्ट्रेस को वह सीजन 7 में नागिन का रोल ऑफर करेंगी। 

    ये भी पढ़ें- रील लाइफ के सास-दामाद ऑनस्क्रीन करेंगे रोमांस, Harshad Chopda और Shivangi Joshi को मिला एकता कपूर का शो