Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं मोहब्बतें के बाद अब ये हैं चाहतें लेकर आने वाली हैं एकता कपूर

    शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री में इसकी पसंद को देखते हुए एकता एक बार फिर से इस जॉनर को लेकर दर्शकों के सामने आने वाली है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 24 Feb 2018 11:01 AM (IST)
    ये हैं मोहब्बतें के बाद अब ये हैं चाहतें लेकर आने वाली हैं एकता कपूर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘ये हैं मोहब्बतें’ को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि एकता कपूर इस शो का स्पिन ऑफ़ बनाने जा रही हैं।

    इससे पहले उन्होंने कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ़ कुंडली भाग्य के रूप में दर्शकों के सामने रखा और दर्शकों को यह एक्सपेरिमेंट पसंद भी आ रहा है। अब ख़बर है कि एकता अपने प्रिय शो ये हैं मोह्बत्तें का स्पिनऑफ लेकर आएंगी , जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी और करन पटेल अभिनय कर रहे हैं और दोनों इशिता भल्ला और रमण भल्ला के नाम से फेमस हैं। इस शो का नाम होगा, ये हैं चाहतें। खबर है कि एकता कपूर ने काफी सोच समझ कर शो का नाम तय किया है और जल्द ही वह इसकी घोषणा करेंगी। खबर यह भी है कि इस शो में वह कई नए चेहरों को भी लांच करने वाली हैं लेकिन बड़ी जिम्मेदारी वह किसी चर्चित चेहरे को ही देने वाली हैं। यह नया शो फ्लोर पर मार्च में जाने वाला है। खबर तो यह भी है कि इसी शो के किसी लोकप्रिय किरदारों को स्पिन ऑफ़ में भी दिखाने की कोशिश हो सकती है। बता दें कि स्टार प्लस पर इश्कबाज़ का स्पिन ऑफ़ शो दिल बोले ओबेराय भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री में इसकी पसंद को देखते हुए एकता एक बार फिर से इस जॉनर को लेकर दर्शकों के सामने आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Trending Taimur: क्यूटनेस के बाद अब तैमूर की ‘चोटी’ चर्चा में