Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: छोटे पर्दे पर बोल्डनेस की नई परिभाषा गढ़ रही हैं एकता कपूर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 06:46 PM (IST)

    क्वीन ऑफ़ टीवी एकता कपूर ने टेलीविज़न की दुनिया में कई बदलाव किये, ट्रेंड बदले, प्रयोग किये। एकता के उदय के बाद छोटे पर्दे की संस्कृति और संस्कार में आए ऐसे ही बदलावों पर एक नज़र-

    Exclusive: छोटे पर्दे पर बोल्डनेस की नई परिभाषा गढ़ रही हैं एकता कपूर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। टीवी उस वक़्त ईडियट बॉक्स था और वह स्टार डॉटर। सुपरस्टार जीतेंद्र की बेटी।आम ट्रेंड की तरह सबने क़यास लगाये कि उनकी बेटी भी फ़िल्मों में अभिनय का रास्ता चुनेगी, लेकिन वह तो सोचकर ही चली थीं, धारा के विरुद्ध ही क़दम बढ़ाने हैं। उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर फ़िल्मों का नहीं, बल्कि छोटे पर्दे का रुख़ किया। रास्ता भी ऐसा चुना जब छोटा पर्दा एक ही ढर्रे पर चल रहा था। वह आयीं, उन्होंने ऐसे धारावाहिकों और शोज़ का निर्माण शुरू किया कि टीवी का चेहरा ही बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलाव हुए तो आलोचना भी हुई, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा। आज वह 43वें बसंत में प्रवेश कर रही हैं और टीवी पर मनोरंजन जगत अपने 33वें बसंत में। बात हो रही है क्वीन ऑफ़ टीवी एकता कपूर की, जिन्होंने टेलीविज़न की दुनिया में कई बदलाव किये, ट्रेंड बदले, प्रयोग किये। एकता के उदय के बाद छोटे पर्दे की संस्कृति और संस्कार में आए ऐसे ही कुछ बदलावों पर एक नज़र-

    1. सास-बहू सागा:  

    यह भी पढ़ें: अनुपम खेर बने डॉ. मनमोहन सिंह, संसद से फ़िल्मों के सेट्स कर सियासत

    एकता कपूर ने शुरुआती दौर में हम पांच जैसे कॉमेडी शोज़ का निर्माण किया। शो को ज़बर्दस्त कामयाबी मिली, लेकिन इसके बाद एकता ने अपना ट्रैक बदला और दर्शकों की नब्ज़ पकड़ी। सास-बहू के रिश्ते, नोक-झोंक, उस वक़्त घर की चार दीवारों में कै़द होते थे, मगर छोटे पर्दे के ज़रिए एकता ने उसे लोगों के घरों तक पहुंचा दिया। ...क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने स्टार प्लस पर दस्तक दी। इस शो ने इंडियन टेलीविज़न के इतिहास में कई रिकार्ड्स बनाये। लगभग आठ सालों तक शो ने छोटे पर्दे पर राज़ किया। इस शो से कई ट्रेंड स्थापित हुए। शो के किरदार मिहिर विरानी का मरना पूरे देश के लिए अहम मुद्दा बन गया था। स्मृति ईरानी जैसी शख़्सियत इसी शो की खोज हैं। जब तक इस शो का प्रसारण हुआ, रेटिंग्स में हमेशा शीर्ष पर ही रहा। सास-बहू सागा को इस शो की सक्सेस के बाद एक नई दिशा मिली।

    2. ग्लैमर की एंट्री:

    यह भी पढ़ें: डिस्को-डांसर से मुन्ना माइकल तक, डांस है इन फ़िल्मों की जान

    एकता से पहले छोटा पर्दा मज़ेदार तो था, मगर ग्लैमरस नहीं। एकता ने अपने शो की बहुओं और सासों को कभी रोती-बिलखती बेचारी के रूप में नहीं दिखाया, बल्कि ग्लैमरस लुक में प्रेज़ेंट किया। उनके शोज़ की बहुओं ने साड़ियों और ज्यूलरी का ट्रेंड शुरू किया। देशभर की महिलाओं ने उन्हें फॉलो किया, जो आज भी क़ायम है। 

    3. बोल्ड कांसेप्ट्स:

    यह भी पढ़ें: ना जाने कितने एक्टर्स को दिया स्टारडम, जानिए एकता की 5 ख़ास बातें

     

    फिक्शन शोज़ में बोल्ड कांसेप्ट्स लेकर आने का क्रेडिट भी एकता के नाम है। टीवी शोज़ में किसी किरदार का डबल रोल, पुनर्जन्म की कहानियां, प्लास्टिक सर्जरी से किरदार की वापसी, तमाम आलोचनाओं के बावजूद एकता ने ऐसे कांसेप्ट्स को मौक़े दिए। आज भी नागिन के बदले जैसे कांसेप्ट्स को इंट्रोड्यूस करते हुए एकता संकोच नहीं करतीं, भले ही दुनिया उन्हें रिग्रेसिव कहती रहे।

    4. बोल्ड दृश्य:

    यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए पापा तुषार कपूर की बेटे लक्ष्य के साथ आउटिंग

    छोटे पर्दे पर बोल्ड अवतार और दृश्य नहीं दिखाए जा सकते, एकता ने इस ट्रेंड को भी बदला। यह उनका ही यूनिक स्टाइल रहा कि उन्होंने अपने शोज़ की खलनायिकाओं को बहुत बोल्ड अवतार में प्रस्तुत किया। 'कसौटी ज़िंदगी' की कोमोलिका को कौन भूल सकता है! 'बड़े अच्छे लगते हैं' में उन्होंने राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच सबसे बोल्ड दृश्य फिल्माए। बाद में कई शोज़ ने उन्हें फोलो किया।

    5. नए चेहरों को मौके़

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेज़ ने साउथ से शुरू किया था सफ़र, देखिए तस्वीरें

    एकता कपूर ने हमेशा ही अपने शोज़ के माध्यम से नए चेहरों और टैलेंट को पहचानने की कोशिश की है और मौके़ दिए हैं। एकता ने कभी उम्र को टैलेंट पर हावी नहीं होने दिया। तभी तो बहुत यंग स्टार ना होने के बावजूद साक्षी तंवर, स्मृति ईरानी, राम कपूर जैसे कलाकारों को भी लांच किया। एकता के शो 'हम पांच' से ही विद्या बालन ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। फिर विद्या बालन के अलावा, सुशांत सिंह राजपूत, प्राची देसाई, राजीव खंडेलवाल जैसे कलाकार भी बॉलीवुड के बिग शॉट बने। वर्तमान दौर में भी जितने नए और स्थापित चेहरे टीवी जगत में नजर आ रहे हैं, उनकी आधी आबादी एकता कपूर के प्रोडक्शन की ही देन है। ये सिलसिला जारी है।