Panchayat 4 का बुखार उतार देगा ये 39 साल पुराना शो, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं टीवी सीरीज
पंचायत के अब तक जितने भी सीजन आए हैं सभी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। मेकर्स ने जैसे ही पंचायत 4 के ऑनएयर होने के बाद इसके पांचवें सीजन की घोषणा की थी फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। आज हम आपको एक ऐसे शो के बारे में बता रहे हैं जो एक समय पर पंचायत से ज्यादा देखा जाता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोगों के बीच गांव की कहानियों का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है। आप हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'दुपहिया' देख लें या गुल्लक, दर्शक इन कहानियों से खुद को काफी कनेक्ट करते हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज 'पंचायत' है। प्राइम वीडियो की पेशकश 'पंचायत' के अब तक टोटल चार सीजन आ चुके हैं। चौथा तो 24 जून को ही आया है।
चौथे का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन की घोषणा भी कर दी। अब फैंस की डिमांड है कि इसके सीजन लाते रहें। पंचायत के क्रेज के बीच आज हम आपको एक ऐसी टीवी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बुखार को थोड़ा कम कर देगा। यही नहीं IMDB पर सबसे हाइएस्ट रेटिंग वाले शो को आप कहां देख सकते हैं, ये भी हम आपको बताएंगे।
पंचायत 4 से सॉलिड है इस टीवी सीरीज की कहानी
80 और 90 के दशक में टीवी पर कई ऐसे शोज आए हैं, जिन्होंने ऑडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। इसमें रामायण से लेकर महाभारत और आपबीती-आहट जैसे कई शोज हैं। इन्हीं में से एक शो ऐसा है, जिसे देखकर आपको इतना मजा आने वाला है कि आप एक बार के लिए पंचायत के सचिव-प्रधान और बनराकस सबको भूल जाएंगे।
यह भी पढ़ें- रूई बेचकर 100 रुपए कमाते थे Panchayat 4 के बिनोद, 12वीं में आए थे 40%, कैसे बिहार का लड़का बना फुलेरा की जान?
Photo Credit- Youtube
साल 1986 में प्रसारित हुआ गांव की कहानी दर्शाता ये शो 'मालगुड़ी डेज' है, जो इंग्लिश और हिंदी दोनों में बना है। इंग्लिश में जहां इसके 13 एपिसोड आए, तो वहीं हिंदी में इसके टोटल 54 एपिसोड आए थे और चार सीजन थे। इस शो ने 21 साल से ज्यादा दूरदर्शन पर राज किया। इसका फर्स्ट से लेकर थर्ड सीजन शंकर नाग और चौथा सीजन कविता लंकेश ने डायेक्ट किया था।
मालगुड़ी डेज आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
दूरदर्शन का ये शो आर के नारायण की नॉवेल और शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित था, जिसमें साउथ इंडिया के एक छोटे से गांव 'मालगुड़ी' की कहानी दिखाई गई थी। ये टीवी सीरीज इतनी अच्छी थी कि IMDB ने भी इसे 9.4 की रेटिंग दी है। सीरीज में मास्टर मंजूनाथ ने स्वामिनाथ उर्फ 'स्वामी' का किरदार निभाया था। वहीं गिरीश कर्नाड, वैशाली कसरावल्ली, सुहासिनी आदरकार, बी. जयश्री जैसे कलाकारों ने काम किया था।
Photo Credit- Imdb
अगर आप ये टीवी सीरीज देखना चाहते हैं, तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसे सेम टाइटल से ही बनाया गया था, जिसे आप पंचायत की तरह ही प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।