Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में गधे को मिली टॉयलेट ट्रेनिंग, पहले ही दिन शो में दिखा अजीब नजारा

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 04:36 PM (IST)

    Bigg Boss 18 Show सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आगाज हो गया है। शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स (BB 18 Contestants) ने एंट्री ली है।इसके अलावा एक गधा यानी गधराज भी शामिल हैं। बिग बॉस के घर में इस गधराज को घरवाले टॉयलेट ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं जो हैरान करने वाला है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के घर में मौजूद गधा (Photo Credit-Jio Cinema)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के साथ लौट आया है। कल देर रात सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों (Bigg Boss 18 Contestants) का एलान किया है। इसके साथ ये भी बताया कि इस बार बिग बॉस के घर में एक गधा भी शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम गधराज है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गधराज को लेकर बिग बॉस 18 के हाउस में पहले ही दिन अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है। जब शो के सदस्य इस गधे को टॉयलेट ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। 

    गधे को मिली टॉयलेट ट्रेनिंग

    बिग बॉस 18 की शुरुआत हो गई और पहले दिन के गेम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो भी सामने आ गए हैं। सोमवार को बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो मेकर्स की तरफ से शेयर किया है। जिसमें गधराज की झलक देखने को मिल रही है। घरवालों का इस गधे को लेकर क्या मिजाज है, वो इस प्रोमो में नजर आ रहा है। 

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 18 में चार जोड़ी कपड़ा लेकर आने वाले BJP के तेज तर्रार नेता Tajinder Pal Bagga, मशहूर है जूता कांड

    हद तो तब हो जाती है, जब बिग बॉस 18 की फीमेल कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन गधे को टॉयलेट ट्रेनिंग देने की बात बोलती हैं। इस नजारे ने हर किसी को हैरान कर दिया और फर्स्ट डे पर ये मालूम पड़ गया है कि ये गधा इस बार बिग बॉस के घर में तबाही मचाने वाला है। 

    बता दें कि बिग बॉस 18 का प्रसारण कलर्स टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर हर रात 10 बजे से किया जा रहा है। 

    कौन-कौन पहुंचा बिग बॉस 18 के घर में

    बात की जाए बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बारे में तो इसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga), शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, करनवीर मेहरा, विनियन डीसेना, नायरा बनर्जी, मुस्कान पांडे, चाहत मणि पांडे, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शहजादा धामी, सारा और अरफीन खान, एलिश कौशिक, हेमा शर्मा, ईशा सिंह, रजत दलाल, वकील गुरुरत्न सदावर्ते के नाम शामिल हैं।

    Bigg Boss 18: कौन हैं 'बिग बॉस' में आईं Chaahat Pandey? जेल से राजनीति तक, विवादों से है गहरा नाता