Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भी टॉप पर है दीया और बाती

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Nov 2014 11:16 AM (IST)

    इस बार के टीआरपी चार्ट में बदलाव देखने को नहीं मिला। इस बार के चार्ट में न तो किसी शो की एंट्री हुई है और न ही एक्जिट। हर बार की तरह इस बार भी ‘दीया और बाती हम’ टीवीआर रेटिंग के मामले बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। इसकी टीवीआर

    मुंबई। इस बार के टीआरपी चार्ट में बदलाव देखने को नहीं मिला। इस बार के चार्ट में न तो किसी शो की एंट्री हुई है और न ही एक्जिट। हर बार की तरह इस बार भी ‘दीया और बाती हम’ टीवीआर रेटिंग के मामले बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। इसकी टीवीआर रेटिंग 5.5 रही। उधर कलर्स टीवी के दो शो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘उड़ान’ भी बहुत ही अच्छे चल रहे हैं। चलिए इस हफ्ते की रेटिंग पर नजर दौड़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो

    दीया और बाती हम :- 5.5

    साथ निभाना साथिया/ ये है मोहब्बतें :- 4.2

    जोधा अकबर :- 3.6

    ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का:- 3.4

    जमाई राजा :- 3.1

    कुमकुम भाग्य, कॉमेडी नाइट विद कपिल और उड़ान :- 3

    टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के लोअर रैंकर

    स्टार प्लस का नया शो ‘एवरेस्ट’ ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया है। इस सप्ताह की इसकी रेटिंग 1.3 रही। वैसे पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते ‘बिग बॉस 8’ की रेंटिग 2.3 के साथ अच्छी रही। लेकिन अभी भी इस शो की रेटिंग अपने औसत से बहुत ही कम जा रही है। अपने लास्ट एपिसोड में आमीर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ ने केवल 1 टीवीआर रेंटिंग ही कमा सकी।

    जीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्स

    स्टार प्लस: 288

    कलर्स: 230

    जीटीवी: 191

    लाइफ ओके: 144

    सब टीवी: 134

    सोनी: 116

    पढ़ेंः इस नजारे को देखकर दंग रह गए सब!

    पढ़ेंः टीवी पर फिर लौटेगा साराभाई वर्सेस साराभाई