Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दीया और बाती हम' फेम Pooja Singh करने जा रही हैं शादी, Karan Sharma की बनेंगी दुल्हन

    ससुराल सिमर का 2 में विवान के किरदार में नजर आने वाले करण शर्मा (Karan Sharma) जल्द टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) से शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि ये कपल मार्च के अंत में एक-दूसरे से फेरे लेंगे। बता दें पूजा और करण की यह दूसरी शादी होगी। 30 मार्च को ये कपल शादी करने वाला है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 14 Mar 2024 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    करण शर्मा और पूजा सिंह (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) से राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर में शादी की। वहीं अब एक नए टीवी कपल के शादी करने की खबर सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     'ससुराल सिमर का 2' में विवान के किरदार में नजर आने वाले करण शर्मा (Karan Sharma) जल्द टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) से शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि ये कपल मार्च के अंत में एक-दूसरे को अपना जीवन साथ चुनेंगे।

    यह भी पढे़ं- Surbhi Chandna: सुरभि चंदना ने शेयर की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें, बोलीं- 'मम्मी-पापा से नजरें नहीं...'

    करण और पूजा की शादी

    करण शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड पूजा सिंह से 30 मार्च 2024 को शादी करने वाले हैं। 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है और ये भी बताया कि उन्हें कैसे प्यार हुआ। एक्ट्रेस पूजा ने कहा, 29 मार्च को हमारी हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। शादी के दिन समारोह में इंडस्ट्री के कई दोस्त शामिल होंगे।

    इस दिन लेंगे फेरे

    वहीं आगे एक्ट्रेस ने बताया है कि, 30 मार्च को फेरे होंगे। यह एक उत्तर-भारतीय स्टाइल की शादी होगी। जो शाम को शुरू होगी जिसमें डांस, संगीत होगा। शुरुआत में हमने एक इंटीमेट वेडिंग करने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब आप मुंबई में रहते हैं। तो छोटे समारोह की योजना नहीं बना सकते। हमारी गेस्ट लिस्ट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।"

    कपल की लव स्टोरी

    इस दौरान पूजा पहली मुलाकात को लेकर भी खुलासा किया।  एक्ट्रेस ने बताया, यह सपने जैसा था, क्योंकि वे एक दशक से अधिक समय से एक ही इंडस्ट्री में थे, लेकिन वास्तव में कभी एक-दूसरे से नहीं मिले, लेकिन जब मिले तो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। यह एक अरेंज मैरिज सेटअप जैसा है। यह अवास्तविक लगता है और जैसे हमारा एक साथ होना तय था।" दिसंबर के आखिर में हमारी मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम दोनों ने डेटिंग शुरू की और दोनों परिवार वालों से मिले।

    दूसरी बार शादी कर रहें है पूजा-करण

    बता दें, करण की यह दूसरी शादी होने वाली है। उन्होंने पहले टियारा कर से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं पूजा सिंह की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले कपिल चट्टानी की दुल्हन बनी थी।

    यह भी पढे़ं-  Surbhi Chandna ने खुशी-खुशी छोड़ा अपना मायका, 'नागिन' एक्ट्रेस की शादी की अनदेखी तस्वीरें हुईं वायरल