Surbhi Chandna: सुरभि चंदना ने शेयर की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें, बोलीं- 'मम्मी-पापा से नजरें नहीं...'
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस Surbhi Chandna ने 13 साल बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड Karan Sharma के साथ शादी की। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की। अब हाल ही में उन्होंने अपनी चूड़ा सेरेमनी की फोटोज सबके साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इसी महीने 2 मार्च को शादी कर ली। एक्ट्रेस ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। अब यह कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की अनसीन फोटोज शेयर की हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा है। फैंस भी सुरभि का ये पोस्ट देखने के बाद लगातार कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna Wedding: एक दूजे के हुए सुरभि और करण, डांस करते हुए दुल्हनिया ने ली एंट्री
शेयर की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें
सुरभि चंदना ने आज 11 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर चूड़ा सेरेमनी की काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने चोकर नेकलेस पहना और लाइट मेकअप किया।
View this post on Instagram
अपनी कुछ फोटोज में सुरभि चूड़ा फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे चूड़ा सेरेमनी के दौरान भावनाओं का ऐसा सैलाब महसूस हुआ, मैंने मम्मी-पापा से नजरें मिलाने से परहेज किया, क्योंकि तब मुझे पता था कि मैं अलग होने के कारण शून्यता महसूस करने लगूंगी। मेरा दिल जीवन के इस नए चरण को शुरू करने के लिए उत्साह महसूस कर रहा था, अपने माता-पिता को छोड़ने का दर्द और भी बहुत कुछ'।
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'हम चाहते थे कि हमारी शादी सभी के लिए आनंदमय और मंगलमय हो और हम चाहते थे कि हमें शादी के बंधन में बंधता देख हमारा परिवार हमेशा मुस्कुराता रहे'।
सुरभि ने जयपुर में की थी शादी
सुरभि और करण ने अपनी शादी के लिए मुंबई से दूर राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर के 300 साल पुराने हेरिटेज प्रॉपर्टी 'चोमू पैलेस' को चुना था।
यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna ने खुशी-खुशी छोड़ा अपना मायका, 'नागिन' एक्ट्रेस की शादी की अनदेखी तस्वीरें हुईं वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।