शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें और Video देखिये
शरद ने शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहनी थी l कल संगीत हुआ था जिसमें शरद की को-स्टार कृतिका सेंगर विवियन दसेना और अदा खान आये l
मुंबई। टीवी शो महाराणा प्रताप सहित कई शोज़ में काम कर चुके अभिनेता शरद मल्होत्रा आज शनिवार को मुंबई में फैशन डिजाइनर रिप्सी भाटिया के साथ शादी कर ली । इसी साल फरवरी में शरद और दिल्ली की रिप्सी ने सगाई की थी l
मुंबई के एक गुरुद्वारा में आज आनंद करज हुआ और इस मौके पर परिवार और दोस्त मौजूद थे l हाल ही में रिपसी भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपने रोका सेलीब्रेशन की फोटो शेयर की हैं। प्रीवेडिंग कार्यक्रम 18 अप्रैल से ही शुरू हो गए थे l शरद ने शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहनी थी l कल संगीत हुआ था जिसमें शरद की को-स्टार कृतिका सेंगर, विवियन दसेना और अदा खान आये l
View this post on Instagram
शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी को एक समय टीवी दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी माना जाता था लेकिन लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रखने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और बाद में दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी हो गई।शरद मल्होत्रा और दिव्यांका के बीच सात साल तक लव रिलेशन रहा लेकिन 2015 में दोनों में ब्रेकअप हो गया। दिव्यांका, छोटे परदे की बड़ी स्टार हैं और इन दिनों सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला के किरदार को लेकर काफ़ी फेमस हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The way @sharadmalhotra009 looking @ripci.bhatia 😍😍😍😍hayyeeeeee😍😍😍
शरद मल्होत्रा का पिछले दो साल से पूजा बिष्ट के साथ काफ़ी अच्छा रिश्ता था, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे को करीबी मानते थे। लेकिन हाल ही में खबर आई कि इस रिलेशनशिप का भी अंत हो गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Vicky Donor की सक्सेस ने मुझ जैसे आउटसाइडर को बड़े सपने देखना सिखाया - आयुष्मान खुराना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।