Vicky Donor की सक्सेस ने मुझ जैसे आउटसाइडर को बड़े सपने देखना सिखाया - आयुष्मान खुराना
Ayushmann Khurrana ने कहा कि विक्की डोनर ने मुझे बतौर एक्टर और सिंगर खुदको एक्सप्रेस करने का मौका दिया।
मुंबई। आज मतलब 21 अप्रैल को शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर ने 7 साल पूरे कर लिए हैं। बड़े पैमाने पर क़ामयाबी हासिल करने वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अभिनय को काफी सराहा गया था। इस मौके पर अपनी सफलता को लेकर आयुष्मान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, विक्की डोनर की सक्सेस ने मुझ जैसे आउटसाइडर को बड़े सपने देखना सिखाया।
विक्की डोनर को 20 अप्रैल 2012 को दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था। अब 7 साल बाद इस फिल्म की सफलता को याद करते हुए आयुष्मान कहते हैं कि, पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है। विक्की डोनर ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं हमेशा फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार का आभारी रहूंगा। यह मेरे सिनेमाई सफर की शुरूआत थी और इससे मैं बहुत कुछ सीखा। मुझे आर्टिस्ट बनने का मौका मिला।
खास बात यह है कि, आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और बतौर आउटराइडर उन्होंने खुदके टेलेंट को सबके सामने पेश किया था। इसके बाद से आयुष्मान खुराना रूके नहीं हैं और अलग-अलग दिलचस्प कहानियों पर बनने वाली फिल्मों में अभिनय करते आए हैं।
इस बारे में आयुष्मान आगे कहते हैं कि, यह फिल्म एक आउटसाइडर के लिए इनक्रेडेबल थी। इस फिल्म के बाद मुझे कॉन्फीडेंस मिला कि मैं बड़े सपने देख सकता हूं। पूरी स्टारकास्ट के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा और समझा। शूजीत सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। आयुष्मान ने आगे कहा कि, विक्की डोनर ने मुझे बतौर एक्टर और सिंगर खुदको एक्सप्रेस करने का मौका दिया। फिल्म की सक्सेस और पॉवरफुल सॉन्ग ने मुझे बतौर आर्टिस्ट एक्सप्लोर और एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया। यह मेरी लाइफ का एक महत्वपूर्ण चैप्टर है।
आपको बता दें कि, अभिनय के साथ-साथ आयुष्मान ने इस फिल्म में सुपरहिट ट्रेक पानी दा रंग गीत को भी आवाज दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।