Divya-Apruva Wedding Photos: एक दूजे के हुए दिव्या और अपूर्वा, परिवार वालों की मौजूदगी में घर पर लिए फेरे
Divya-Apruva Wedding Photos बिग बॉस ओटीटी सीजन एक की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंज अपूर्व पड़गांवकर ( Apurva Padgaonkar) संग 20 फरवरी को शादी रचाई । कपल ने बेहद सादगी से अपने परिवार वालों के बीच सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर खुद अदाकारा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Divya-Apruva Wedding Photos: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अपूर्व पड़गांवकर (Apurva Padgaonkar) ने सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार आज एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना।
कपल ने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में बेहद सिंपल तरीके से शादी की। बिग बॉस ओटीटी सीजन एक की विनर दिव्या ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें खुद शेयर की है।
यह भी पढ़ें- अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाचीं Divya Agarwal, फ्लॉन्ट की अपूर्व पड़गांवकर के नाम की मेहंदी
दिव्या और अपूर्व की शादी
दिव्या अग्रवाल ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें अदाकारा अपूर्वा की दुल्हन बनकर काफी खुश नजर आ रही हैं।
मराठी रीति-रिवाजों से हुई शादी
इस कपल ने मराठी रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया है। दिव्या अग्रवाल ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस क्षण से हमारी प्रेम कहानी जारी है...।' शादी के इस कपल ने पैपराजी को भी पोज दिए।
कपल का वेडिंग लुक
दिव्या अग्रवाल ने इस स्पेशल डे पर्पल और पिंक कलर के कॉन्ट्रास्ट में प्रिंटेड वाला लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने मैरून और गोल्डन कलर का चूड़ा पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने मेकअप को काफी सिंपल रखा। तो वहीं अपूर्व भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए।
अपूर्व ने पहना दिव्या के पापा का चश्मा
बता दें, अपूर्व ने अपनी शादी में दिव्या बीवी के लिए दिल छू लेने वाला काम किया। उन्होंने एक्ट्रेस के पिता का चश्मा पहना, जो उन्हें उनकी शादी में होने का अहसास करवा रहा था। बता दें, कोरोना काल दिव्या के पिता का निधन हो गया था।
प्री-वेडिंग फंक्शन
पिछले दो दिन से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुई। रविवार को इस कपल की कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ और सोमवार को दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने हाथों पिया के नाम की मेहंदी लगवाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।