Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाचीं Divya Agarwal, फ्लॉन्ट की अपूर्व पड़गांवकर के नाम की मेहंदी

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 01:30 AM (IST)

    Divya Agarwal Mehndi Photos दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) 20 फरवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करने जा रहा हैं। पिछले दो दिन से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं जिसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटो सामने आई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    Hero Image
    दिव्या अग्रवाल की मेहंदी तस्वीर (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Divya Agarwal Mehndi Photos: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अपूर्व पड़गांवकर  (Apurva Padgaonkar) सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार हमेशा-हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं। ये कपल 20 फरवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिन से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रविवार को इस कपल की कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ और सोमवार को दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने हाथों पिया के नाम की मेहंदी लगवाई। अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटो सामने आई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Divya Agarwal Wedding: कॉकटेल नाइट से शुरू दिव्या अग्रवाल के वेडिंग फंक्शन, दूल्हे संग 'केसरिया' पर किया डांस

    दिव्या की मेहंदी

    सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिसमे वह मीडिया में अपने पिया के नाम की मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, दिव्या अग्रवाल अपने मेहंदी सेरेमनी के मौके पर अपने होने वाले पति अपूर्व पड़गांवकर के साथ रोमांटिक भी होती नजर आई।

    दिव्या का मेहंदी लुक

    इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पंजाबी लुक को चुना। ग्रीन, येलो और पिंक कलर के हेवी सूट में दिव्या बेहद खूबसूत लग रही थी। तो वहीं दूल्हे राजा अर्पूव पिंक कुर्ते-पजामे और क्रीम कलर की नेहरू जैकेट में नजर आए। इस मौके पर ये कपल एक-दूसरे के साथ कोजी होते नजर आए और दोनों ने साथ डांस भी किया। 

    खास है दिव्वा की वेडिंग ड्रेस

    बता दें, बीते दिनों दिव्या ने खुद अपनी वेडिंग आउटफिट के कलर का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि वह लाल और बैगनी रंग के कपड़े कैरी करेंगी। सुरेश डूबने के बाद फेरे होंगे। 

    यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर की बाहों में Divya Agarwal, कराया रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट, इस दिन सात फेरे लेगा कपल