दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के साथ स्टेज पर जमकर नाचीं दुल्हन, सबा के एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस
शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ सेलेब्स के साथ-साथ अब यूट्यूब भी बन चुके हैं। फैंस के साथ यह कपल अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी से छोटी चीज साझा करते हैं। इसी बीच दीपिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है जिसमे वह जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Dance Video Viral: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर इन दिनों शादी का जश्न चल रहा है। दरअसल, शोएब की बहन सबा इब्राहिम की शादी कल यानी 6 नवंबर को है। वहीं इस वक्त प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई वीडियोज में ननद की शादी में भाभी यानी दीपिका जमकर नाचती दिख रही हैं। इसी बीच शोएब और दीपिका का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों दुल्हन संग स्टेज पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। यहां देखें वीडियो...
स्टेज पर दुल्हन संग किया जमकर डांस
दीपिका कक्कड़ और शोएब ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दीपिका और शोएब दुल्हन के साथ स्टेज पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं शोएब की बहन सबा शरमाते हुए भाई और भाभी के डांस स्टेप को फॉलो करती नजर आ रही हैं। सभी इस दौरान बेहद खुश दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो सबा ने पिंक कलर का शरारा पहना हुआ है। उनके हाथों में फूलों के करीले बंधे हैं। शोएब जहां व्हाइट कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं वहीं दीपिका ने लाइट ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर यूजर्स सबा की शादी की बधाई दे रहे हैं।
कल है सबा इब्राहिम की शादी
आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम की शादी कल यानी 6 नवंबर को है। बता दें कि 4 नवंबर से हल्दी सेरेमनी हुई थी। वहीं 5 नवंबर यानी आज सब की मेहंदी और संगीत का समारोह है। बता दें सबा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह ट्रेवल, ब्यूटी और फैशन से जुड़े वीडियोज यूट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।