Video: ननद सबा के वेडिंग फंक्शन में जमकर नाचे दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने भी दिया पूरा साथ
टीवी इंडस्ट्री का पावर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों होमटाउन मौदहा में हैं। जहां शोएब अपनी बहन सबा की शादी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार वेडिंग फंक्शन की वीडियो और तस्वीरे वायरल हो रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Shoaib Dance Video: टीवी का फेमस कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सेलेब्स के साथ-साथ अब यूट्यूब भी बन चुके हैं। फैंस के साथ यह कपल अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी से छोटी चीज साझा करते हैं। इसी बीच दीपिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है जिसमे वह जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने घर इन दिनों शादी का महौल है। शोएब की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) की शादी होने वाली है। ऐसे में पूरा इब्राहिम परिवार होमटाउन मौदहा जा पहुंचा है। जहां प्री-वेडिंग की शुरुआत हो चुकी है।
शोएब और दीपिका ने किया जमकर डांस
सबा इब्राहिम की संगीत सेरेमनी आयोजित की गई। सबा का संगीत फंक्शन ज्यादा ग्रैंड नहीं था, लेकिन एक छोटी सी पार्टी रखी गई। इस दौरान शोएब और दीपिका कक्कड़ ने संगीत फंक्शन में खूब रंग जमाया। दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शोएब और दीपिका को दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शोएब को अपनी लेडीलव दीपिका, प्यारी बहन सबा और मां के साथ ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
6 नवंबर को होगी शादी
शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम 6 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। खबरों की माने तो आज यानी 4 नवंबर से हल्दी सेरेमनी होगी। वहीं 5 नवंबर को मेहंदी और संगीत समारोह होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब और दीपिका दुल्हन के लिए संगीत समारोह के दौरान एक स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। बता दें सबा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह ट्रेवल, ब्यूटी और फैशन से जुड़े वीडियोज यूट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।