Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dipika Kakar Baby: एक महीने के हुए दीपिका और शोएब के बेटे रुहान, कपल ने लाडले की पहली फोटो की शेयर

    Dipika Kakar Baby Photo छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले ही अपनी जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया है। अब दीपिका कक्कड़ ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने बेबी बॉय की फोटो शेयर की है। उनकी क्यूट फैमिली फोटो इंटरनेट पर छा गई है। यहां देखें उनकी फोटो।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 21 Jul 2023 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Dipika Kakar shares photo of her son Ruhaan on his one month anniversary. Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Son Photo: 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने कुछ दिन पहले ही अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में प्रवेश किया है। वह मां बन गई हैं। शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस ने अपने घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ निकाह किया था। पांच साल तक अपनी मैरिड लाइफ का लुत्फ उठाने के बाद अब कपल पैरेंट्स बन गया है। 21 जून 2023 को कपल ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने रुहान (Ruhaan) रखा है। बेटे के वन मंथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने उसकी एक प्यारी फोटो शेयर की है।

    एक महीने का हुआ दीपिका कक्कड़ का बेबी

    दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली बार अपने बेटे की फोटो शेयर की है। तस्वीर में दीपिका अपने बेबी और पति शोएब के साथ नजर आ रही हैं। शोएब ने अपने बच्चे को गोद में लिया है, जबकि दीपिका लाडले का हाथ थामे हुए दिख रही हैं। साथ ही न्यूली पैरेंट्स अपने बेटे को प्यार से निहार रहे हैं।

    इस प्यारी फैमिली पिक्चर को शेयर करते हुए दीपिका ने फैंस के लिए एक कैप्शन लिखा है। उन्होंने कहा-

    "रुहान। अपनी दुआओं में उसे रखने के लिए आपका शुक्रिया।"

    दीपिका कक्कड़ की इस फोटो पर फैंस ही नहीं, सेलिब्रिटीज भी रिएक्शन दे रहे हैं। गौहर खान ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट में लिखा, 'ब्लेसिंग्स।' वहीं, संभावना सेठ ने कहा, 'गॉड ब्लेस।' इसी तरह उनके फैंस भी उनके बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी इस फोटो को बहुत पसंद कर रहे हैं।

    अभी क्या कर रही हैं दीपिका कक्कड़?

    दीपिका कक्कड़ ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से की थी। उन्हें असली पहचान 'ससुराल सिमर का' से मिली। वह 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'झलक दिखला जा 8', 'बिग बॉस 12', 'नच बलिये 8' जैस शोज में नजर आईं।

    आखिरी बार उन्हें 'ससुराल सिमर का 2' में कैमियो करते हुए देखा गया था। फिलहाल, वह एक्टिंग से ब्रेक पर हैं और व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।