Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झलक दिखला जा 11' में Shoaib Ibrahim की हार से उदास Dipika Kakar, छलके आंसू, मनीषा रानी के लिए कही बड़ी बात

    टीवी के जाने-माने अभिनेता Shoaib Ibrahim डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीतने से चूक गए। सीजन की विनर मनीषा रानी रहीं। हाल ही में Dipika Kakar ने पति की हार पर रिएक्शन दिया। इस दौरान एक्ट्रेस के आंसू छलक गए। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा। दीपिका ने मनीषा को लेकर भी एक बात कही है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    शोएब इब्राहिम की हार पर बोलीं दीपिका कक्कड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक रहे। शानदार परफॉर्मेंस के दम पर शोएब ने अपनी जगह टॉप 3 में बनाई, लेकिन वह सीजन की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोएब इब्राहिम को 'झलक दिखला जा 11' की पूरी जर्नी में बहुत प्यार मिला। फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा ने अभिनेता की परफॉर्मेंस को काफी सराहा है। हालांकि, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी (Manisha Rani) की एंट्री ने सभी की छुट्टी कर दी। मनीषा ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की और फर्स्ट रनर-अप का खिताब अद्रिजा सिन्हा के पास गया। वहीं, शोएब सेकंड रनर-अप रहे।

    हार पर बोले शोएब

    शोएब इब्राहिम की हार से उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ काफी निराश हैं। एक हालिया व्लॉग में शोएब ने 'झलक दिखला जा 11' के ग्रैंड फिनाले से लेकर हार तक की झलकियां दिखाई हैं। सीजन की ट्रॉफी हारने के बाद शोएब ने अपने चाहने वालों को ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो भी होता है अल्लाह की मर्जी से होता है। हालांकि, जो वह चाहते थे वो पूरा हुआ। वह फाइनल में आना चाहते थे और उनका ये सपना पूरा हुआ।

    यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 11: फिनाले से पहले बिगड़ी Shoaib Ibrahim की तबीयत, पत्नी दीपिका ने शेयर की तस्वीर

    पति की हार से उदास दीपिका कक्कड़

    व्लॉग में शोएब इब्राहिम बगल में बैठीं उदास दीपिका से पूछते हैं कि वह क्या सोच रही हैं। जब कैमरा दीपिका की ओर जाता है तो वह इमोशनल हो जाती हैं। एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक जाते हैं। इमोशनल होकर उन्होंने कहा, "देखो, थोड़ा बुरा तो लगता है। पूरी 17 हफ्तों की जर्नी, वो मेहनत और इतने करीब आकर।

    मनीषा रानी को लेकर क्या बोलीं दीपिका?

    दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "आपने बहुत शानदार परफॉर्मेंस किया। आप सबका इतना प्यार मिला कि शोएब कभी भी बॉटम में नहीं गए। यह बहुत बड़ी बात है। आप एक डांसर के रूप में काफी विकसित हुए हैं। फराह मैम का यह कहना कि आपसे वह यह सीजन याद रखेंगी। यह बहुत बड़ी बात है।" फिर दीपिका कक्कड़ ने मनीषा रानी को शो जीतने के लिए बधाई दी। 

    यह भी पढ़ें- झलक के सेट पर Shoaib Ibrahim संग दीपिका कक्कड़ ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस, देखकर रो पड़े जज