Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 11: फिनाले से पहले बिगड़ी Shoaib Ibrahim की तबीयत, पत्नी दीपिका ने शेयर की तस्वीर

    Jhalak Dikhhla Jaa 11 डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में शोएब इब्राहिम नजर आ रहे हैं। एक्टर का डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बीते दिनों एक्टर टॉप 6 में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन अब शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) खबर है कि एक्टर की तबीयत खराब हो गई है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 21 Feb 2024 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    शोएब इब्राहिम की तबीयत खराब (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में नजर आ रहे हैं। शोएब इब्राहिम का डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसके चलते उन्होंने इतना लंबा सफर तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों खबर थी कि एक्टर टॉप 6 में अपनी जगह बना चुके हैं, लेकिन अब शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के चाहने वालों के लिए एक परेशान करने वाली खबर आ रही हैं, जिसे उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है।

    यह भी पढ़ें- झलक के सेट पर Shoaib Ibrahim संग दीपिका कक्कड़ ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस, देखकर रो पड़े जज

    शोएब की तबीयत हुई खराब

    दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने इसकी जानकारी एक्टर की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने अपेने इंस्टाग्राम पर शोएब की एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में शोएब बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर ड्रीप लगी हुई है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, दिमाग तो अब भी काम करना चाहता है पर बॉडी छोड़ चुकी है। जल्दी वापसी करो मेरे हीरो। 

    ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम, एक्ट्रेस मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा, डांसर धनश्री वर्मा, एक्टर शिव ठाकरे और अद्रिजा सिन्हा ने अपनी जगह बनाई है।

    विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा ये प्राइज

    झलक दिखला जा सीजन में अब तक के विनर्स को चमचमाती ट्रॉफी के साथ फीस के तौर पर मोटी रकम भी दी जा चुकी है, लेकिन इस सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिला है। ट्रॉफी और मनी के साथ-साथ अबू धाबी के Yas Island में एक ट्रिप मिलेगी। इसका खुलासा शो गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने किया था।

    यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 11 को मिले टॉप 6 फाइनलिस्ट, शो के विनर को मिलेगा ट्रॉफी के अलावा ये खास इनाम