Dipika Chikhlia: दीपिका चिखलिया फिर बनीं माता सीता, लोगों को तीन साल पहले के इस पल की दिलाई याद

Three Years Of Ramayana दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल स्टारर रामायण आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। इस शो को लॉकडाउन के दौरान दोबरा टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। शो ने आज तीन साल पूरे किये और फिर दीपिका चिखलिया सीता के रूप में नजर आईं।