Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात लेकर Arti Singh को लेने पहुंचे Dipak Chauhan, बिपाशा और करण भी आए नजर

    कुछ ही देर में आरती सिंह और दीपक चौहान शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब अपने रिश्ते को सात फेरे में बदलने जा रहे हैं। दूल्हे राजा दीपक चौहान (Dipak Chauhan) ढोल-नगाड़ों के साथ बारात लेकर पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    arti and dipak wedding (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह (Arti Singh) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेत्री अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहन (Dipak Chauhan) संग सात फेरे लेने को पूरी तरह से तैयार है। पिछले पांच दिनों से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम देखने को मिल रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात लेकर आए दीपक चौहान

    आरती सिंह  (Arti Singh)  के होने वाले दूल्हे राजा दीपक चौहान (Dipak Chauhan) ढोल-नगाड़ों के साथ बारात लेकर आरती के द्वार लेकर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

    यह भी पढ़ें- Arti Singh की संगीत सेरेमनी में हुआ बिग बॉस रीयूनियन, फैंस को आई Sidharth Shukla की याद

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

     दीपक चौहान का वेडिंग लुक 

    दीपक चौहान इस मौके पर व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। इसी के साथ दीपक ने सिर पर सेहरा और गले में फूलों की माला भी पहनी हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आरती सिंह का लहंगा भी व्हाइट या फिर ऑफ व्हाइट होगा। दीपक के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। 

    कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक

    मेहमानों का आना शुरू हो गया है और लड़कीवाले ही बरातियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आरती सिंह की भाभी कश्मीरा इस मौके पर व्हाइट साड़ी में नजर आई। उन्होंने ट्यूब ब्लाउज के साथ खूबसूरत प्री-ड्रेप्ड व्हाइट टोन वाली साड़ी पहनी थी। तो वहीं, कृष्णा अभिषेक भी व्हाइट शेरवानी में नजर आए।

    बिपाशा-करण समेत पहुंचे ये स्टार्स

    आरती और दीपक की शादी में एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी नजर आए। इसके अलावा टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज शेख के साथ नजर आई। सलमान खान के भाई अरबाज खान भी इस शादी का हिस्सा बने। इसके अलावा कई टीवी जगत के स्टार्स शामिल हुए। 

    यह भी पढ़ें- मिसेज चौहान बनने जा रही हैं Arti Singh, भांजी की शादी में शामिल नहीं होंगे मामा Govinda !