Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसेज चौहान बनने जा रही हैं Arti Singh, कपल के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर आया नया अपडेट

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:12 PM (IST)

    आरती सिंह (Arti Singh) 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधन जा रही हैं। ये कपल मुंबई के इस्कॉन मंदिर में फेरे लेंगे। इस दौरान कई फिल्मी जगत के सितारे शामिल होंगे लेकिन खबर है कि मामा गोविंदा (Govinda) शामिल नहीं होंगे। बता दें कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का काफी सालों से उनके साथ झगड़ा चल रहा है।

    Hero Image
    Arti Singh and Govinda (Photo Credit X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह (Arti Singh) कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पिछले पांच दिनों से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे थे। शादी को लेकर लगातार अपडेट आ रही हैं। अब खबर है कि आरती सिंह के मामा और मशहूर अभिनेता गोविंदा इस शादी का हिस्सा नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीने पहले कृष्णा अभिषेक ने खुद खुलासा किया था कि उनकी बहन की शादी का कार्ड सबसे पहले मामा गोविंदा के घर जाएगा और वो शादी में जरूर आएंगे, लेकिन जब से शादी के फंक्शन शुरू हुए हैं तब से गोविंदा कहीं नजर नहीं आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि वह शादी वाले दिन जरूर शामिल होंगे, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है वह काफी हैरान करने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें- Arti Singh Wedding: आज दीपक की होंगी आरती, मुंबई के इस्कॉन मंदिर में परिणय सूत्र में बंधेंगे दोनों

    क्यों शादी में शामिल नहीं होंगे मामा गोविंदा 

    टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरती सिंह के मामा गोविंदा उनकी शादी में शामिल नहीं होंग। बता दें, गोविंदा और आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का पिछले काफी सालों से अभिनेता और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ झगड़ा चल रहा है, जिसका असर अब आरती की शादी पर भी दिखाई दे रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

    मंदिर में लेंगे फेरे

    आरती सिंह और दीपक चौहान मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने जा रहे हैं। इस दौरान फिल्म जगत के भी कई सितारे शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी की रस्में 7:30 बजे शुरू हो चुकी हैं।

    रिसेप्शन को लेकर आया अपडेट

    आरती सिंह और दीपक चौहान के रिसेप्शन को लेकर भी एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि ये कपल शादी के बाद अपना रिसेप्शन का आयोजन नहीं करेगा। 

    यह भी पढ़ें- Arti Singh की संगीत सेरेमनी में हुआ बिग बॉस रीयूनियन, फैंस को आई Sidharth Shukla की याद