दूरदर्शन पर सालों बाद आएगा भूतिया शो ‘भेद भरम’, खतरनाक ट्रेलर से हवा हो जाएगी टाइट
दूरदर्शन पर सालों बाद हॉरर शो की वापसी हो रही है। प्रोड्यूसर और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह भेद भरम (Bhed Bharam) नाम का पॉपुलर हॉरर शो लेकर आ रहे हैं। जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। हॉरर जोनर की फिल्में और शोज देखने वालों को शायद यह शो पसंद आ सकता है। चलिए आपको इस हॉरर ड्रामा शो के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhed Bharam Horror Show: हॉरर जोनर की फिल्में और शोज देखने वाले दर्शकों की एक बड़ी तादाद है। हम सभी जानते हैं कि दूरदर्शन के सीरियल को लोगों का किस कदर प्यार मिला है। आज बात डीडी नेशनल पर आने वाली एक अपकमिंग हॉरर सीरीज की कर रहे हैं, जिसका टीजर भी जारी किया जा चुका है। चलिए इस भूतिया शो के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह अक्सर कुछ अलग दिखाने की चाह रखते हैं। इस बार वह डीडी नेशनल पर ‘भेद भरम’ रहस्यों का मायाजाल शो लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि स्टोरी में हॉरर का डोज थोड़ा ज्यादा देखने को मिलेगा। अगर आपको इस जोनर की फिल्में, सीरीज या शोज पसंद हैं, तो दूरदर्शन पर 18 नवंबर से आने वाले इस शो को जरूर ट्राई करें।
ये भी पढ़ें- Anupamaa: लीप के बाद पहली बार 'अनुपमा' में लौटेगा ये एक्टर, शो में रुपाली गांगुली का रहा है लवर
ट्रेलर में नजर आई खौफनाक कहानी
ट्रेलर में भूत और आत्मा से जुड़ी कहानी देखने को मिल रही है। इसमें दिखाए गए दर्श्य थोड़े डरावने और हॉरर शो के लिए परफेक्ट नजर आ रहे हैं। भेद भरम की कहानी में सुरेखा दीवान अहम किरदार है। जिसकी आत्मा भटक रही है, जो अन्य किरदारों को हैरान और डराने का काम कर रही है। डीडी नेशनल पर आने वाले शो में देखने को मिलेगा कि सुरेखा का कत्ल कैसे हुआ और कहानी आगे चलकर क्या मोड़ लेगी।
Are you ready for a spine-chilling journey? Dive into #BhedBharam - Rahasyon Ka Mayajal where secrets & scares await.
Trailer Out Now#BhedBharamTrailer
Releasing on 18th November on DD National!#VipulAmrutlalShah @Aashin_A_Shah@iyashpalsharma @atulkumartct @Pranavmisshra pic.twitter.com/Jv5JWacKuW
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) November 11, 2024
ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप एक रोंगटे खड़े कर देने वाली यात्रा के लिए तैयार हैं? अगर हां तो भेद भरम- रहस्यों का मायाजाल जैसे शो को देखने के लिए तैयार हो जाएं। जिसमें रहस्य और डर आपका इंतजार कर रहे हैं।
हिसाब फिल्म पर काम कर रहे हैं विपुल अमृतलाल
फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल अपनी अपकमिंग फिल्म हिसाब पर काम कर रहे हैं। इसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह जैसे स्टार अहम किराद की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। मूवी की रिलीज डेट को लेकर काम करें तो यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।