Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa: लीप के बाद पहली बार 'अनुपमा' में लौटेगा ये एक्टर, शो में रुपाली गांगुली का रहा है लवर

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:04 PM (IST)

    Anupamaa Tv Show छोटे पर्दे के बहुचर्चित टीवी शो अनुपमा को लेकर आए दिन सुर्खियां तेज रहती हैं। कभी शो की स्टार कास्ट तो कभी आने वाले एपिसोड क्या होगा जैसे मामलों को लेकर अनुपमा लाइमलाइट में बना रहता है। अब खबर है कि लीप के बाद अनुपमा में एक पुराने एक्टर की एंट्री हो रही है जो ऑन स्क्रीन अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का लवर रहा है।

    Hero Image
    अनुपमा टीवी शो में लौटेगा ये एक्टर (Photo Credit-IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की तरह हमारे देश में टीवी शो को भी काफी वरीयता दे जाती है। एक बड़ा तबका छोटे पर्दे का धारावाहिकों को देखने का शौकीन है। बात जब भारत के पॉपुलर टीवी सीरियल के बारे में की जाए तो उसमें अनुपमा (Anupamaa) का नाम जरूर शामिल होता है। हाल ही में 15 साल के लीप और स्टार कास्ट के बदलाव को लेकर रुपाली गांगुली स्टारर ये शो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन फिलहाल हम आपको अनुपमा से जुड़ा ऐसा अपडेट बताने जा रहे हैं, जिसको जानकार इस टीवी सीरियल के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। अनुपमा में एक पुराने एक्टर की वापसी हो रही है और लीप के बाद पहली बार उसकी झलक देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि वो कौन है। 

    लीप के बाद पहली बार नजर आएगा ये एक्टर

    हाल ही में लीप के बाद से अनुपमा टीवी सीरियल की पूरी तरह से काया-पलट हो गई है। निधि शाह और सुधांशु पांडे जैसे कई कलाकारों अनुपमा का साथ छोड़ दिया है। हालांकि, उनकी जगह पर कई नए कलाकार भी इस शो का हिस्सा बने हैं। लेकिन इस वक्त हम अनुपमा के एक पुराने एक्टर के कमबैक के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिसे 15 साल के लीप के बाद पहली बार धारावाहिक में दिखाया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Anupamaa: 'अनुपमा' की EX एक्ट्रेस ने खोले राज, बोलीं- सीन काटे गए, कपड़ों को लेकर सेट पर होता था ऐसा व्यवहार

    जिस अभिनेता के बारे में यहां चर्चा की जा रही है, दरअसल वो कोई और नहीं बल्कि अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना हैं। जी हां, अब वह इस शो में लौट रहे हैं, जिसका खुलासा अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हुआ है। शो में दिखाया गया है कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली को एक पार्सल मिलता है, जिसमें एक लेटर मौजूद रहता है। 

    उस पर लिखा रहता है कि मैं वापस आ रहा हूं। ये वही पार्सल और गिफ्ट है, जो अनुपमा को बीते समय में अनुज की तरफ से मिला करते थे। इस लव लेटर को पढ़कर अनुपमा खुशी से फूली नहीं समाती हैं। इससे ये तय होता है कि जल्द ही शो में अनुपमा के लवर अनुज की एंट्री होने वाली है। 

    टीआरपी में टॉप पर रहता है अनुपमा

    बीते 4 सालों से टीवी सीरियल अनुपमा छोटे पर्दे पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए आगे बढ़ रहा है। यही कारण है जो हर हफ्ते टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (TRP) के मामले में अनुपमा पर ज्यादातर पहले स्थान पर रहता है। इस आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा भारत का टॉप शो है। 

    ये भी पढ़ें- Anupamaa: 'साथ काम करते हुए हो जाता है...' तोशु ने रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर क्यों कही ये बात?