Dalljiet Kaur Wedding Date: इस दिन दूसरी बार दुल्हन बनेंगी दलजीत कौर, शादी के बाद विदेश में होगी शिफ्ट
Dalljiet Kaur Wedding Date दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जल्द दूसरी शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने 3 जनवरी को सगाई की थी। अब एक्ट्रेस की शादी की कुछ नई अपडेट सामने आई हैं जिसमे उनकी वेडिंग डेट भी सामने सामने आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur Wedding Date: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खुद दलजीत ने खुलासा किया था कि वह जल्द दूसरी शादी करने जा रही हैं।
दलजीत कौर ने निखिल से 3 जनवरी को सगाई की थी। अब एक्ट्रेस की शादी की कुछ नई अपडेट सामने आई हैं, जिसमे उनकी वेडिंग डेट भी सामने सामने आई है।
एक्ट्रेस इस दिन शादी लेंगी सात फेरे
एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले यूके बेस्ड निखिल पटेल से शादी करने का खुलासा किया था। वहीं अब इस कपल की शादी की तारीख का भी खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल इसी महीने 18 मार्च को शादी करने जा रहे हैं। वहीं, 17 मार्च को इनके प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस के दोस्त उनके बड़े दिन के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस की योजना बना रहे है।
यह भी पढे़ें- Entertainment Top News 2 March: हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने दिया सेहत पर अपडेट, बिल्ली-बिल्ली गाना रिलीज
दो बेटियों के पिता हैं निखिल पटेल
दलजीत कौर के होने वाले दूसरे पति निखिल पटेल पहले से ही तलाक शुदा हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं। दलजीत कौर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दुबई में एक इवेंट के दौरान निखिल से प्यार हो गया था। निखिल के नाखून में बेटियों के द्वारा लगाए गए नेल पेंट को देखकर दलजीत इंप्रेस हो गई थीं। वहीं एक्ट्रेस का भी नौ साल के बेटा जेडन हैं।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि निखिल से पहले से वो कई शख्स से मिली हैं, लेकिन उनके बेटे को निखिल के साथ मिलकर एक पिता जैसी वाइब्स मिली और उसने निखिल को पापा कहकर बुलाया था। बता दें, शादी के बाद दलजीत नैरोबी (अफ्रीका) चली जाएंगी। जहां निखिल अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
शालीन भनोट से हुई थी पहली शादी
दलजीत कौर ने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी। दोनों की शादी महज 6 साल ही चल पाई। साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे। पहली शादी टूटने के 8 साल बाद एक बार फिर दलजीत कौर प्यार और शादी को मौका दे रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।