Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए तेवर के साथ लौट रहा है 'क्राइम पेट्रोल 48 आवर्स', दिखाई जाएंगी पुलिस की नई चुनौतियां, इस तारीख को होगा शुरू

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 01:39 PM (IST)

    क्राइम पेट्रोल की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। इसके पुराने एपिसोड अभी तक सोनी टीवी दिखाए जाते हैं जिन्हें दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। शो के पहले क ...और पढ़ें

    Photo Credit: Crime Patrol 48 Hours Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Crime Patrol 48 Hours Release Date: क्राइम पेट्रोल टीवी के अब के क्राइम शोज में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो रहा है। ये शो बीते कई सालों तक दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन करता रहा, बल्कि उन्हें कई अनहोनियों से भी सतर्क करने के लिए जागरूक करता रहा है। ऐसे में एक बार फिर से आपका ये फेवरेट शो नए तेवर के साथ लौट रहा है। इस बार नए सीजन में क्राइम पेट्रोल का नाम बदल कर 'क्राइम पेट्रोल 48 आवर्स' कर दिया गया है। हाल ही में शो के शुरू होने का आधिकारिक ऐलान किया गया है। इसका प्रोमो  सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वहीं, अब शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन ऑन एयर होगा 'क्राइम पेट्रोल 48 आवर्स' शो

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    क्राइम थ्रिलर सीरीज क्राइम पेट्रोल एक नए कॉन्सेप्ट के साथ टीवी स्क्रीन पर फिर से आने के लिए तैयार है। ‘क्राइम पेट्रोल 48 आवर्स' का प्रीमियर 10 जुलाई को रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा। सोनी एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो प्रोमो वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसके साथ ही शो शुरू होने की डेट के साथ समय भी बताया गया है। वीडियो के साथ लिखा है, ‘10 जुलाई से रात 10 बजे, हर गुनाह की जड़ तक जाएंगे, वो भी 48 घंटों में।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Crime Patrol Inside Stories (@eksatyanveshi)

    खास है इस बार टाइटल

    'क्राइम पेट्रोल 48 आवर्स' के टाइटल देखकर पता चलता है इस बार शो इस पर केंद्रित होगा कि किसी मामले के शुरुआती 48 घंटों में पुलिस अधिकारियों के सामने किस तरह की चुनौतियां होती हैं। ऐसे में निर्धारित समय सीमा में पुलिस पर अपराधों को सुलझाने का दबाव होता है। वहीं, समय सीमा तय होने की वजह से उनके लिए किस-किस तरह की चुनौतियां और मुश्किलें होती हैं ये इस शो में दिखने को मिलेगा।