Nach Baliye 9: सबसे विवादित जोड़ी Vishal Aditya और एक्स गर्लफ्रेंड Madhurima Tuli शो से बाहर, जानिए वजह
Nach Baliye 9 की सबसे विवादित जोड़ी Vishal Aditya और एक्स गर्लफ्रेंड Madhurima Tuli अब जल्द ही शो से बाहर होने वाली है। इसका कारण कम वोटिंग मिलना बताया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सेलेब्स रियलिटी शो 'नच बलिए 9' ने अपने प्रीमियर से ही लगातार अच्छी टीआरपी हासिल की है, इसका कारण था शो की थीम जिसे इस साल 'बलिए VS एक्स' रखा गया था। अब एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज के बाद मधुरिमा और विशाल आदित्य भी शो से बाहर होने वाले हैं।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार विशाल आदित्य और एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली लगातार अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद इस हफ्त शो से बाहर होने वाले हैं। इनके एलीमिनेशन का कारण वोटिंग बताई जा रही है। पिछले हफ्ते भी विशाल और मधुरिमा की जोड़ी की उर्वशी और अनुज की जोड़ी से बॉटम 2 में टक्कर थी। इस हफ्ते ये जोड़ी बॉटम 2 में श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ के साथ है। लेकिन श्रद्धा आर्या और आलम अधिक वोट हासिल करके सुरक्षित हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: KBC 11: 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगी Charna Gupta, सही जवाब और बन जाएंगी करोड़पति!
View this post on Instagram
Let’s forget all our worries and just dance ❤️💃🏼 #NachBaliye9 @starplus @banijayasia
एक्स कपल मधुरिमा और विशाल को आपसी तालमेल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिसके चलते दोनों अकसर सेट पर और रिहर्सल में लड़ते, झगड़ते ही नज़र आते हैं। इन दोनों का झगड़ा हमेशा से ही शो के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। शो के जज रवीना टंडन और अहमद खान ने इन्हे 'कबीर सिंह जोड़ी' का नाम दिया है।
View this post on Instagram
शो में दोनों की लड़ाइयों के बावजूद इनकी परफॉर्मेंस में अब तक कोई असर नही पड़ा है, श्रद्धा आर्या और आलम के मुकाबले इन दोनों की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतरा है।
आपको बता दें कि हाल ही में मधुरिमा की मां शो के मंच पर आई थीं, जहां उन्होने विशाल के व्यवहार पर बात करते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई थी। इस कबीर सिंह जोड़ी के शो से अलविदा लेने से जाहिर है कि शो की टी आर पी पर काफी फर्क पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।